Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस कप्तान ने पैदल भ्रमण कर व्यापारियों से पूंछी कुशलता

पुलिस कप्तान ने पैदल भ्रमण कर व्यापारियों से पूंछी कुशलता

हाथरस। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत थाना कोतवाली सदर क्षेत्र में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं व्यापारियों से वार्ता कर उनकी सकुशलता भी जानी।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य द्वारा जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत थाना कोतवाली सदर क्षेत्र स्थित मुख्य बाजारों व स्थानों में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज लिया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर लोकेश कुमार व पर्याप्त पुलिस बल मौजूद था।
पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्र के मुख्य बाजारों व स्थानों पर भ्रमण कर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा गस्त के दौरान दुकानदारों, व्यापारियों, स्थानीय लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी की गई। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा दुकानदारों व व्यापारियों से अपनी अपनी दुकानों, प्रतिष्ठानों के सामने रोड पर दोपहिया या चार पहिया वाहनों को न खडा करने तथा आने वाले ग्राहकों को भी इस सम्बन्ध में अवगत कराने तथा दुकान के बाहर रोड पर सामान न रखने हेतु अनुरोध किया गया। जिससे कि वाहनों के रोड पर खडा करने से उत्पन्न होने वाली जाम की स्थिति से बचा जा सके। साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगह, मार्केट आदि स्थानों पर जहां महिलाओं की उपस्थिति अधिक हो वहां महिला पुलिस कर्मियों की निरंतर पेट्रोलिंग लगाने तथा संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, वस्तुओं की गहनता से चैकिंग करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया।