Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दुकान ट्रांसफर न होने पर धरने पर बैठी समाज सेविका

दुकान ट्रांसफर न होने पर धरने पर बैठी समाज सेविका

हाथरस। नगर पालिका परिषद में तैनात एक बाबू पर दुकान ट्रांसफर करने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए एक समाज सेविका धरने पर बैठ गई और जमकर हायतौबा की। धरने पर बैठने के कारण ओवरब्रिज के ऊपर तथा अलीगढ़ रोड पर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को धरने से उठाया। उसके बाद जाम में फसे लोगों ने राहत की सांस ली और वाहनों को रवाना किया गया।
बताया जाता है शहर के नाई का नगला निवासी समाज सेविका सुनीता सिंह आगरा अलीगढ़ मार्ग स्थित ओवरब्रिज के पास धरने पर बैठ गई। कुछ ही समय में पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। समाज सेविका सुनीता सिंह का आरोप था कि उन्होंने एक दुकान अपने बेटे के लिए नगर पालिका मार्केट में खरीदी थी। महीनों बीत जाने के बाद भी दुकान ट्रांसफर नहीं हुई है। उन्होंने दुकान ट्रांसफर न होने को लेकर रिश्वत खोरी का आरोप लगाया और इसी वजह से वह आज धरने पर बैठ गई। सूचना पर हाथरस गेट प्रभारी अपने दलबल सहित पहुंच गये और उनको समझा-बुझाकर धरने से उठाया।