Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टीकरी कलां बलवा व हत्या में 4 गिरफ्तार,आरोपियों से 2 लाइसेंसी रिवाल्वर, 1 राइफल व 1 बन्दूक, कारतूस बरामद

टीकरी कलां बलवा व हत्या में 4 गिरफ्तार,आरोपियों से 2 लाइसेंसी रिवाल्वर, 1 राइफल व 1 बन्दूक, कारतूस बरामद

सिकन्द्राराऊ। पुलिस कप्तान के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा बलवा, हत्या, मारपीट आदि के मुकद्दमे में वांछित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त असलाह-कारतूस बरामद किये हैं।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के आदेशानुसार फरार, वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना पर पंजीकृत मुकदमा धारा 147, 148, 149, 302, 307, 323, 504 भादवि में वांछित 4 आरोपियों को घटना में प्रयुक्त 2 लाइसेंसी रिवाल्वर 32 बोर मय 6 जिन्दा कारतूस, 1 दोनाली लाइसेंसी बन्दूक 12 बोर मय 4 जिन्दा कारतूस व 1 लाइसेंसी रायफल .315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।ज्ञात हो कि गत 13-14 जुलाई को रात्रि में थाना सिकन्द्राराऊ पर सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरी कलां में किसी बात को लेकर दो पक्षांे के मध्य मारपीट व फायरिंग हो गई है। जिसमें कुछ लोग घायल हो गए हैं तथा एक बच्चें की मृत्यु हो गई है। सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी द्वारा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचकर मारपीट एवं फायरिंग में घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया तथा मृतक के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया गया। घटना के सम्बन्ध में परिजनों से तहरीर के आधार पर थाना पर मुकदमा धारा 147, 148, 149, 302, 307, 323, 504 भादवि पंजीकृत किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य द्वारा घटना में शामिल आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए ओपन मुकदमे में वांछित 4 आरोपियों को घटना में प्रयुक्त असलाह-कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार किए गए लोगों में हरीश पुत्र महेन्द्र सिंह उर्फ कैलाश, अरविन्द पुत्र महेन्द्र सिंह उर्फ कैलाश, धर्मेन्द्र उर्फ कौशल पुत्र महेन्द्र सिंह उर्फ कैलाश व अरुन पुत्र जितेन्द्र सिसौदिया निवासीगण ग्राम टीकरी कलां शामिल हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, एसआई भवानी शकंर शर्मा, है.का. बनवारी लाल, अमनपाल, सिपाही विजय बहादुर, उमेश शर्मा, मोहित कुमार, मनीष राणा शामिल थे।