Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एंटी रोमियो टीम से पुलिस कप्तान ने की बैठक, निर्देश

एंटी रोमियो टीम से पुलिस कप्तान ने की बैठक, निर्देश

हाथरस। पुलिस अधीक्षक द्वारा आज पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में जनपद में गठित एंटी रोमियो स्क्वाड टीम के सदस्यों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में गठित एंटी रोमियो टीम के प्रभारी व कर्मचारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभारी महिला थाना, जनपद के समस्त थानों पर गठित एंटी रोमियो टीम के प्रभारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।इस दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक एंटी रोमियों टीम की कार्यवाही की समीक्षा की गई जो अपेक्षा के अनुरूप नहीं पायी गयी।पुलिस अधीक्षक द्वारा एंटी रोमियो टीम के प्रभारियों को दिए गये लक्ष्य के अनुसार कार्यवाही पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा एण्टी रोमियो स्क्वाड को चैकिंग के दौरान लोगों के साथ सौम्यता पूर्वक व्यवहार तथा मनचलों, संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ समुचित कार्यवाही करने के साथ-साथ छेड़खानी आदि घटनाओं को रोकने तथा शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु समस्त एंटी रोमियो स्क्वाड के प्रभारी व सदस्यों को निर्देशित किया गया। गोष्ठी के दौरान बैंक, पार्क, स्कूल व कॉलेज, बाजार आदि का निरीक्षण व भ्रमण कर महिलाओं, बालिकाओं से संवाद स्थापित कर उनकी सुरक्षा व स्वावलंबन हेतु जागरूक करने के लिए बताया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी एंटी रोमियो टीम के सदस्यों को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा की जा रही कार्यवाही को प्रतिदिन आपरेशन पहचान एप पर फीड किया जाए।