Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण, स्वतंन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण, स्वतंन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल पहुंच मरीजों को वितरित किये फल व मिष्ठान
जिलाधिकारी ने रनियां वृद्धा आश्रम में पहुंच वृद्धजनों को वितरित किये फल व मिष्ठान, शॉल भेंट कर किया सम्मानित
कानपुर देहात।आजादी की 75वीं वर्षगाठ पर सम्पूर्ण जनपद आजादी की रंगों में रंगा नजर आया, इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी द्वारा तिरंगे झण्डे को फहराया गया, साथ ही आये हुए शहीदों के परिजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इन शहीदों के परिजनों में रामा देवी, कामता, फूल सिंह, सुधाकर सिंह आदि थे, इस मौके पर नवोदय विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत कर उपस्थित श्र्रोताओं को भावविभोर कर दिया। इस मौके पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हम आजादी की 75वीं वर्षगाठ को जनपद में अत्यन्त हर्ष और उल्लास के साथ मना रहे है, हमें आजादी की मूलभावना को आगे बढ़ाना है, हमें जो भी दायित्व सौंपे गये है उनका निष्ठा के साथ पालन करना है, वास्तव में हमरा देश पूरे विश्व में तभी अग्रणीय बन सकता है जब हमारे प्रयास सामूहिक हो, आज जरूरी है कि हम लिंग भेद को समाप्त कर बालिकाओं को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करे, बेटे और बेटियों को कोई फर्क न करे, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा तभी चरितार्थ हो सकता है जब हम अपनी मानसिकता में बदलाव करे, यही हमारी आजादी का मूल मंत्र है और इसी सूत्रवाक्य पर हमें आगे बढ़ना है। इस मौके पर बोलते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशवनाथ ने कहा कि वास्तव में हमारी आजादी का मूल्य उद्देश्य था कि समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय मिले, हमने इन वर्षो में हर क्षेत्र में अपने प्रगति के कदम बढ़ाये है, आज अतंरिक्ष प्रोद्योगिकी सभी क्षेत्रो में हम आगे बढ़ रहे है, जरूरी है कि जन सहभागिता को और बढ़ावा दे और आगे बढ़े तभी जल, थल, नभ तीनों में तिरंगा फहरायेगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता ने अपने स्व रचित देश भक्ति से श्र्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में अपने परिजनों के साथ पौधरोपण भी किया। कलेक्ट्रेट के अलावा, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय के नेतृत्व में विकास भवन परिसर में तिरंगा फहराया गया। जबकि अलग-अलग विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यालयों में तिरंगा झण्डा फहरा कर अपने राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने अपने कैम्प कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों व अपने परिवारीजनों के साथ झण्डारोपण किया। इस मौके पर इलेक्ट्रानिक सूचना एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री अजील सिंह पाल, जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक सुनीति, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय आदि ने शहीद स्थल शुक्ल तालाब जाकर तिरंगा फहराया और आजादी के लिए कुर्वान हुए देश भक्तों के समक्ष अपना शीश नवाया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल अकबरपुर के पुरूष व महिला वार्ड में मरीजों को फल एवं मिष्ठान वितरित किया तथा मरीजों का हालचाल लिया एवं उपस्थित चिकित्सकों को निर्देशित किया कि मरीजों का इलाज सही प्रकार से किया जाये उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने वृद्धा आश्रम रनियां में पहुंचकर वृद्धजनों को फल, मिष्ठान व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर अधिकारीगण व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।