Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अमृत महोत्सव 5 किलो मीटर ओपेन क्रॉस कन्ट्री रेस का हुआ आयोजन, विजयी प्रतिभागियों  पुरस्कृत

अमृत महोत्सव 5 किलो मीटर ओपेन क्रॉस कन्ट्री रेस का हुआ आयोजन, विजयी प्रतिभागियों  पुरस्कृत

कानपुर देहात।उ०प्र० खेल निदेशालय के तत्वाधान में जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशानुसार 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस के पावन पर्व एवं 75वीं आजादी के अमृत महोत्सव पर कानपुर देहात में 5 किलो मीटर ओपेन क्रॉस कन्ट्री रेस का आयोजन किया गया। यह रेस दो वर्गों में ओपेन पुरुष एवं ओपेन महिला वर्ग में आयोजित कराई गई। क्रॉस कन्ट्री रेस प्रातः 9ः00 बजे स्टेडियम के मुख्य द्वार से प्रारम्भ हुई, इस रेस को घनश्याम चौरसिया अपर पुलिस अधीक्षक, वगीश शुक्ला उप जिलाधिकारी सदर एवं अरविन्द द्विवेदी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा हरी झण्डी दिखा कर संयुक्त रूप से किया गया, तथा प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नेहा जैन ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। मुख्य अतिथि ने खिलाडियों को अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ी ऊर्जावान होते है, तथा इस बारिश के खराब मौसम में अधिक संख्या में खिलाड़ियों का प्रतिभाग करना अपने आप में जनपद के लिए एक गौरव की बात है तथा क्रीड़ाधिकारी की सराहना की, इस मौके पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व जे०पी० गुप्ता एवं अपर जिला अधिकारी प्रशासन केशव प्रसाद एवं अरविन्द द्विवेदी जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता का सफल संचालन अन्तरर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ज्योति गुप्ता, नीतू कटियार, माधवेन्द्र मिश्रा, पीयूष रंजन त्रिपाठी एवं राजमोहन यादव ने किया। प्रतियोगिता के अन्त में जिला क्रीडा अधिकारी प्रदीप कुमार चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा खिलाड़ियों को नियमित स्टेडियम आकर अपने खेलके अभ्यास के लिए नसीहत दी। पदक विजेता खिलाडियां कि सूची बालिका वर्ग कु० संजना पाल अकबरपुर इ०का०, प्रथम, कु० उर्मिला देवी पुरूषोत्तम पी०जी० का० द्वितीय, विजय लक्ष्मी कुन्दन लाल इं0 कालेज तृतीय, कु0 स्नेहा अकबरपुर इ० कालेज चतुर्थ, कु0 अतीषा सिंह कुशवाहा पी०सी०एस०सी०इका० पंचम – कु० मोनिका यादव रनिया सांत्वना पुरस्कार दिया गया, इसी प्रकार बालक वर्ग में रोशन आर०पी०एस०इं०का प्रथम, प्रवेश यादव ओमकारेश्वर इ०का० द्वितीय, श्रीकान्त कश्यप स्पोर्टस स्टेडियम माती का०दे० तृतीय, मोहित कुमार अकबरपुर इ०का चतुर्थ, सुजीत कुमार जसवन्त सिंह स्मारक इ०का० पंचम, रामेन्द्र सिंह स्पोर्टस स्टेडियम माती का० दे०, सांत्वना पुरस्कार दिया गया।