Saturday, June 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आधा दर्जन आवारा कुत्तों के हमले से जख्मी हुई महिला, जिला अस्पताल रेफर

आधा दर्जन आवारा कुत्तों के हमले से जख्मी हुई महिला, जिला अस्पताल रेफर

ऊंचाहार, रायबरेली।  खेत में काम कर रही एक अधेड महिला पर आधा दर्जन कुत्तों ने हमला कर दिया, घायल महिला को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। गाँव निवासिनी शिवकुमारी 45 वर्ष शुक्रवार की दोपहर खेत में काम कर रही थी, तभी बताते हैं कि पास में मौजूद पेड़ के नीचे बैठकर आराम करने लगी, तभी अचानक आधा दर्जन कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई, महिला के शोर मचाने पर जब आसपास के लोग वहां पहुंचे तो हमलावर कुत्ते वहां से भाग गये। जानकारी होने पर परिजनों ने घायल महिला को सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि कुत्तों के हमले से घायल महिला को सीएचसी लाया गया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।