Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सेवा पथ जन कल्याण समिति ने बच्चों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

सेवा पथ जन कल्याण समिति ने बच्चों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

फिरोजाबाद। सेवा पथ जन कल्याण समिति के समर कैंप का समापन समारोह किड्स कॉर्नर हैप्पी इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम चार-चांद लगा दिए। वहीं अतिथियों द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आगाज बच्चों द्वारा गणेश वंदना से किया। इसके बाद बच्चों ने नृत्य पर मनमोहन प्रस्तुतियां दी। वहीं कथक नृत्यांगना जिया गुप्ता ने भी अपनी प्रस्तुति दी। सिविल डिफेंस, मेहंदी ब्यूटीशियन में भाग लेने वाली छात्राओं द्वारा हेयर स्टाइल का रैंप वॉक किया। वहीं बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अतिथियों द्वारा अवलोकन कर सराहना की। साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच पर प्रशिक्षण देने वाले नितिन गोस्वामी, सत्यम, विष्णु ठाकुर, जिया गुप्ता, अंजलि आदि को ट्रॉफी एवं पीत दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य किरण पांडे, प्रदेश सचिव सीमा गुप्ता, मुख्य अतिथि पूर्व स्वीप ब्रांड एम्बेसडर कल्पना राजोरिया, पूर्व ब्रांड एंबेसडर नीतीश अग्रवाल जैन, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष योगेंद्र प्रकाश जैन, राजेश अग्रवाल, कुलदीप गुप्ता चार्टर्ड अकाउंटेंट, संस्था सदस्य सुनील भटनागर, तरुण दत्त बंसल, प्रिया गुप्ता, गौरव दत्त बंसल आदि मौजूद रहे।