Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » व्यापार बन्धु की बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर हुई चर्चा

व्यापार बन्धु की बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर हुई चर्चा

बाँदाः जन सामना डेस्क। जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं जिला स्तरीय व्यापार बन्धु की बैठक जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई, जिसमें सर्वप्रथम गत दिवस सम्पन्न जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक में लिए गये निर्णयों की अनुपालन आख्या से अवगत कराया गया। जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, वित्त पोषण मार्जिन मनी योजना, ऑन लाइन उद्यम रजिस्ट्रेशन, निवेष मित्र औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़, ओ0 डी0 ओ0 पी0 योजना में शजर पत्थर के साथ-साथ द्वितीय उत्पाद के रूप में कठिया गेंहॅू से निर्मित दलिया को जोडे जाने के सम्बन्ध में जनपद में स्थापित होने वाले ऑक्सीजन प्लांट, औद्योगिक क्षेत्र भूगराढ़ में पडी गिट्टी, बालू हटाने तथा सड़क किनारे मरम्मत एवं झाडियों की सफाई के सम्बन्ध में।
उद्योग बन्धुओं के द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में पडी गिट्टी तथा बालू हटाने का खनिज अधिकारी से गत बैठक में आग्रह किया गया था किन्तु अभी तक नही हटाया गया है, इस पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने समस्त उद्योग बन्धुओं से कहा कि यदि आप लोंगो को आवश्यकता हो तो आप इसको जरूरत के अनुरूप प्रयोग कर सकते हैं। ओ0 डी0 ओ0 पी0 योजना में शजर पत्थर के साथ-साथ द्वितीय उत्पाद के रूप में कठिया गेंहॅू से निर्मित दलिया को शामिल करने के लिए शासन को पत्राचार किया गया है तथा इसकी कल 3 बजे कार्यशाला सम्पन्न होगी आप लोग प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित हैं। पेयजल से सम्बन्धित अधिशाषी अभियंता जल संस्थान को निर्देशित किया कि जोे एक पाइप लाइन उद्य़ोग बन्धुओं को दी गयी है साथ में भ्रमण करके दिखा दिया जाए। यू0 पी0 एस0 आई0 डी0 ए0 को निर्देशित किया कि जो औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में झांडियों की साफ-सफाई नही करायी गयी है अभियान चलाकर शीध्र कराना सुनिश्चित करें।जिला स्तरीय व्यापार बन्धु की बैठक में बाजार में लगे निष्प्रयोज्य बिजली के खम्भे अधिशाषी अभियंता विद्युत शीर्घ्र हटवायें तथा जो बाजार में निष्प्रयोज्य टेलीफोन के खम्भे लगे हुए हैं, उन्हें अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका के द्वारा शीघ्र हटवाया जाए। बैठक में व्यापार बन्धुओं द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में नाबालिग बच्चों के द्वारा ई-रिक्शा चलाया जा रहा है उसको रोका जाए। पुलिस उपाधीक्षक सिटी को निर्देशित किया गया कि अभियान चलाकर इस प्रकरण पर कार्यवाही की जाए तथा जहां-जहां मेले लगते हैं, भीड-भाड होने की ज्यादा सम्भावना होती है उन स्थलों पर आवश्यकतानुसार पुलिस फोर्स लगायी जाए जिससे सुरक्षा व्यवस्था कायम रहे।
बैठक में ज्वाइंट कलेक्ट्रेट प्रशिक्षु आई0 ए एस आर जगत सांई, सदस्य सचिव उपायुक्त उद्योग गुरूदेव, उपायुक्त प्रशासन राज्य कर बांदा, उद्य़ोग व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण यथा मनोज जैन, रोहित जैन, अमित सेठ भोलू, अशोक गुप्ता, संतोष गुप्ता, राज कुमार राज एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।