Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तीन व चार अक्टूबर को विशेष वितरण दिवस

तीन व चार अक्टूबर को विशेष वितरण दिवस

मथुरा। जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया है कि माह जून 2022 में मांग के सापेक्ष नेफेड द्वारा आपूर्तित वस्तुओं के निःशुल्क वितरणोपरान्त उचित दर दुकान पर अवशेष मात्रा का वितरण अवशेष लाभार्थियों में करने के लिए तीन व चार अक्टूबर को विशेष वितरण दिवस आयोजित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जनपद के समस्त राशन कार्डधारकों को सूचित किया है कि जिनको माह जून के सापेक्ष माह जुलाई के एनएफएसए खाद्यान्न के साथ सम्पन्न वितरण के दौरान आयोडाइज्ड नमक (एक किग्रा प्रति कार्ड), दाल, साबुत चना (एक किग्रा प्रति कार्ड) तथा रिफाइण्ड ऑयल (एक लीटर प्रति कार्ड) न प्राप्त हुआ हो, उन्हें ही वर्तमान विशिष्ट वितरण चक्र उक्त वस्तुएं निःशुल्क वितरित करायी जा रही हैं