Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने धान खरीद की समीक्षा की

जिलाधिकारी ने धान खरीद की समीक्षा की

जन सामना ब्यूरोः कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद की समीक्षा की गयी। समीक्षा में अपर जिलाधिकार (ना0 आ0), सम्भागीय विपणन अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, उप निदेशक कृषि, समस्त धान खरीद मण्डल/ जिला एजेन्सी प्रभारी, मण्डी सचिव, भा0खा0नि0 प्रतिनिधि द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा में पाया गया कि जनपद हेतु निर्धारित क्रय लक्ष्य 105000 के सापेक्ष अभी तक 412 किसानों से 2886.91 मी0टन कुल खरीद हुई है। जिसमें से खाद्य विभाग के द्वारा 2637.00 मी0 टन हुई। जिलाधिकारी द्वारा खरीद एजेन्सी पी0 सी0 एफ0, पी0सी0यू0, यू0पी0 एस0 एस0 की खरीद पर कडा रोष व्यक्त करते हुए सम्बन्धित एजेंसी के जिला प्रबन्धकों को कडी चेतावनी जारी करते हुए क्षेत्र में नियमित रूप से धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिये। किसान पंजीयन की समीक्षा करने पर पाया गया कि अबतक जनपद में 6390 कृषकों द्वारा पंजीयन किया गया जिसके शतप्रतिशत सत्यापन हेतु उप जिला अधिकारियों निर्देशित किया गया है साथ ही तहसील में राजस्व, मण्डी, विपणन, सहकारिता, कृषि विभाग के साथ बैठक कर किसान पंजीयन के प्रचार-प्रसार करने/हाईब्रिड धान के विषय में किसानों को जागरूकता प्रधान किए जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये।