Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुरक्षा की दृष्टि से बैंक में चेकिंग करने पहुंचे सीओ अशोक सिंह

सुरक्षा की दृष्टि से बैंक में चेकिंग करने पहुंचे सीओ अशोक सिंह

जन सामना ब्यूरोः डलमऊ, रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली के निर्देश पर जनपद के विभिन्न थानों द्वारा जनसेवा केन्द्रों, डाकघरों तथा बैंक के आसपास निरंतर चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में डलमऊ क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह भी क्षेत्र की बैंक शाखाओं में चेकिंग करने पहुंचे। बैंक, एटीएम , डाकघर, जनसेवा केन्द्रों आदि पर चेकिंग किए जाने हेतु मुख्य उद्देश्य के बारे में जन सामना संवाददाता ने जब क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान शाखा प्रबन्धकों से उनके बैंक शाखा की निगरानी रखने वाले सुरक्षा गार्डों की उपस्थिति जानी जाती है, साथ ही परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे चालू है या नहीं इसके बारे में विस्तृत जानकारी ली जाती है तथा सुरक्षा की दृष्टि से आपस में आवश्यक सुझावों को भी साझा किया जाता है। इस दौरान बैंक में निर्धारित मानकों के अनुसार आवश्यक उपकरणों की भी जाँच करते हैं। इसके साथ ही बैंक, एटीएम , डाकघर, जनसेवा केन्द्रों आदि पर चेकिंग करते समय शाखा परिसर के अंदर और बाहर उपस्थित व्यक्तियों से आवश्यक पूछताछ भी की जाती है तथा उनके मोबाइल फोन की गतिविधियों पर भी ध्यान दिया जाता है। साथ बैंक, जनसेवा केंद्रों, एटीएम ,डाकघर इत्यादि सार्वजनिक जगह के आस-पास खडे वाहनों की भी चेकिंग कर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों पर पैनी नजर भी रखी जाती है। इसका प्रमुख उद्देश्य अपराध और अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर नियंत्रण रखा जा सके।