सुमेरपुर-हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे के ऐतिहासिक हरचंदन तालाब का पानी नागनाथ लीला के लिए बने पिलर को नए ढंग से बनाने के नाम पर खाली कर देने से तालाब में रह रही आधा सैकड़ा से ज्यादा बतखों का जीवन खतरे में पड़ गया है। करीब दो दर्जन बतखों को आवारा कुत्ते अपना निवाला बना चुके हैं। हरचंदन तालाब के आसपास रहने वाले धीरज पांडे, नरेश, लाल बहादुर, रज्जन प्रसाद, विकास, दिनेश सोनकर, सनी आदि ने व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू को दिए गए शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि तालाब के मध्य बने पिलर को चौड़ा करने का टेंडर करीब एक वर्ष पूर्व किया गया था। ठेकेदार कार्य कराने के नाम पर तालाब का पानी खाली कराकर गायब है। तालाब में पानी की कमी के करण बतखें के तालाब की भीट (पार) में बैठने को मजबूर है। तालाब की पार में आने पर इनका जीवन खतरे में पड़ गया है। करीब एक सैकड़ा बतखों में से 2 दर्जन बतखों को आवारा कुत्ते निवाला बना चुके हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने शिकायती पत्र अधिशासी अधिकारी को सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की है।
Home » मुख्य समाचार » व्यापार मंडल अध्यक्ष ने अधिशाषी अधिकारी को शिकायती पत्र देकर समस्या के समाधान की मांग