Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अखिल भारतीय ब्रााह्मण महासभा का मेधावी छात्र, छात्राओं का सम्मान

अखिल भारतीय ब्रााह्मण महासभा का मेधावी छात्र, छात्राओं का सम्मान

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। अखिल भारतीय ब्रााह्मण महासभा की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद कौशिक के आवास विष्णुपुरी मथुरा में सम्पन्न हुई । बैठक में दिनांक 25 दिसम्बर 2022 रविवार को जनपद के विप्र वर्ग के मेधावी छात्रों के सम्मान एवं पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ विशिष्ट जनों का सम्मान करने का निर्णय लिया गया । महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी की भव्य जयन्ती मनाने का भी निर्णय लिया गया। जो मुरलीधर हाई स्कूल बाड़ा बिहारीदास, जनरल गंज, मथुरा पर दोपहर 12 बजे से आयोजित की जायेगी। सभी विप्रों ने समवेत स्वर में मथुरा वृन्दावन में बन्दरों के उत्पात से निजात दिलाने की माँग नगर निगम एवं जिला प्रशासन से की । बन्दरों, आवारा कुत्तों और आवारा पशुओं ने नाक में दम कर रखा है जिससे आये दिन आकस्मिक घटनायें भी होती रहती है अतरू प्रशासन को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने हेतु आग्रह किया गया । यदि शासन-प्रशासन व नगर निगम ने इस ओर ध्यान न दिया तो अखिल भारतीय ब्रााह्मण महासभा द्वारा क्रमिक अनशन व आमरण अनशन करने को बाध्य होना पड़ेगा। जिसका समस्त उत्तरदायित्व शासन-प्रशासन का होगा । यद्यपि इस प्रकरण पर माननीय सांसद हेमा मालिनी जी द्वारा भी लोकसभा में ध्यानाकर्षण किया जा चुका है। फिर भी इस ओर अद्यतन कोई कार्यवाही नहीं की गयी है । डॉ. सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि सदस्यता के साथ-साथ बैठक में संगठन को मजबूत और प्रभावी बनाने हेतु जोर दिया गया । आज की बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीश कौशिक एडवोकेट ने वर्तमान परिवेश में आरक्षण की सम्पूर्ण व्यवस्था पर राष्ट्रहित में पुनर्विचार एवं मूल्यांकन कर हर वर्ग की मेधा के सम्मान पर बल देने संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। वर्ष में आगामी होने वाले कार्यक्रमों पर भी विचार किया गया। बैठक में सर्वश्री पन्नालाल गौतम, कुशलपाल शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, धर्मदत्त गौतम, नरेश शर्मा, अशोक कुमार जोशी, एस.पी. शर्मा, रमाशंकर शर्मा, राधामोहन शर्मा, डी.एस. दीक्षित, कन्हैयालाल शर्मा, बिहारीलाल गोस्वामी, विनीत गौतम, पंकज शर्मा, हरिओम शर्मा, रमाशंकर भारद्वाज, गौरव शर्मा, नरेश मिश्रा आदि अनेक विप्रजन उपस्थित रहे ।