Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शराब की 152 दुकानों को नगर निगम ने जारी किया नोटिस

शराब की 152 दुकानों को नगर निगम ने जारी किया नोटिस

⇒करीब दस लाख रुपये का निगम का है शराब की दुकानों पर बकाया
⇒नोटिस में दुकानदारों को एक सप्ताह का दिया गया है समय
मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। नगर निगम क्षेत्र की शराब की दुकानों को नगर निगम की ओर से नोटिस भेजने का काम शुरू कर दिया गया है। इन दुकानों पर नगर निगम का करीब दस लाख रुपये टैक्स के तौर पर बकाया है। इन सभी दुकानदारों को एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है, जिसके बाद कठोर कार्रवाई शुरू की जाएगी। शुक्रवार को नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि मथुरा-वृंदावन में शराब की 152 दुकान हैं। इन सभी दुकानों से करीब छह-छह हजार रुपये टैक्स के तौर पर वसूला जाता है। चालू वित्तीय वर्ष में अभी तक एक भी दुकानदार ने टैक्स जमा नहीं किया है, जबकि साल की तीसरी तिमाही बीतने वाली है। मजबूरन निगम अधिकारियों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि अब सभी शराब की दुकानों को नोटिस भेजकर उन्हें याद दिलाया जाए कि उन्हें नगर निगम कर टैक्स भी अदा करना है। जिसको लेकर पहले चरण में निगम अधिकारियों ने शहर की 45 और दूसरे चरण में 52 दुकानों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। बाकी दुकानों को नोटिस भेजने का काम किया जा रहा है। इन सभी नोटिस में शराब के कारोबारियों को एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है। हालांकि पहले चरण में दिए गए नोटिस में से तीन चार दुकानदारों ने तो टैक्स भी अदा कर दिया है। कर अधीक्षक उम्मेद सिंह ने बताया कि एक सप्ताह में टैक्स जमा न करने वालों के खिलाफ आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी