Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाल कल्याण इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों ने बनाए आकर्षक मॉडल

बाल कल्याण इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों ने बनाए आकर्षक मॉडल

सिरसागंज, फिरोजाबाद। नगर के बाल कल्याण इंटर कॉलेज में विद्यालय के संस्थापक सत्यभान सिंह, निदेशक रवि यादव एवं प्रधानाचार्य पुनीत यादव के संयोजन में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि विद्यार्थियों ने अत्यंत आकर्षक मॉडल तैयार किए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के अन्दर वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने वाले विभिन्न प्रकार के मॉडलों जैसे ऊर्जा संरक्षण का मॉडल, इमारतों में फ्लोर बागवानी, ऊष्मा से विद्युत उत्पादन, होलोग्राम, दुर्घटना सुरक्षा चश्मा, आर्मी गेट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, लेजर सिक्योरिटी अलार्म आदि के विषय में समझाया। राहुल यादव ने विद्यार्थियों को विज्ञान के विभिन्न पहलुओं के तार्किक दृष्टिकोण को बताया। निदेशक रवि यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस विद्यालय स्तरीय प्रदर्शनी में 110 विद्यार्थियों ने 61 मॉडल दो वर्गों में बनाए थे। जिसमें सीनियर वर्ग में ब्रजकान्त ने प्रथम, हर्षित ने द्वितीय एवं सत्यम ने तृतीय स्थान प्राप्त करने के साथ आर्या, शिवम एवं दीपक ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में दिव्यांश ने प्रथम, कनक ने द्वितीय एवं अर्पित ने तृतीय स्थान प्राप्त करने के साथ अभी, वैष्णवी एवं अर्पित ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन दीपक गुप्ता एवं संजीव कुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद दिलशरीफ ने किया।