Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अपने पूंजीपति साथियों को लाभ पहुंचा रही मोदी सरकारः राहुल गांधी

अपने पूंजीपति साथियों को लाभ पहुंचा रही मोदी सरकारः राहुल गांधी

बागपत। कांग्रेस सांसद व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में बागपत के मवीकला गांव से शुरू होकर आज बडौत स्थित छपरौली चुंगी पर नुक्कड सभा के साथ सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होंने जहां एक तरफ भाजपा की मोदी सरकार को पूंजीपति साथियों की सरकार बताते हुए कहा कि श्री मोदी अपने पूंजीपति साथियों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, उन्हें किसानो के बकाया करोड़ो रूपये के गन्ना भुगतान कराने व बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने की कोई चिंता नहीं है। भाजपा की गूंगी, बहरी सरकार रेलवे, बैंक, एयरपोर्ट आदि सहित संस्थानो के निजिकरण व बेचने पर तुली है। वहीं उन्होंने वेस्ट यूपी की शुगर बैल्ट एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि नमन करने व जनता का अपार स्नेह मिलने पर उन्होंने कहा कि ताउम्र इस स्नेह का मैं ऋणी रहूंगा।
गर्मजोशी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री चौ0 चरण सिंह की कर्मभूमि बागपत के मवीकलां से लेकर नगर बडौत तक भारत जोड़ो यात्रा में उमडे़ जनसैलाब लाखो की भीड़ से गद्गद् होते हुए उन्होंने नुक्कड सभा को सम्बोधित किया तथा किसानो व बेरोजगार युवको गरीब मजदूरो की दुखती रग पर हाथ रखते हुए कहा कि भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार गूंगी बहरी बनी हुई है, बेरोजगार युवको को अग्निवीर भर्ती मात्र 04 वर्ष के लिए रोजगार देने की बात कहकर युवाओ के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। रास्ते मे यात्रा का राष्ट्रीय लोकदल व भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ फूल बरसाकर स्वागत किया।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट की मुख्य प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने कहा कि भाजपा देश में नफरत की प्रयोगशाला चला रही है। उसे डर है कि यदि यह प्रयोगशाला और परीक्षण बन्द हो गए तो उनके वोटबैंक का क्या होगा? भारत जोड़ो यात्रा में बागपत पहुंचे कांग्रेस के पूर्व विदेश मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि भाजपा कांग्रेस को नहीं बल्कि देश को बदनाम कर रही है। भाजपा देश के सामने चीन को लेकर स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट करें। इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ लल्लू, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, भोजपुरी गायिका नेहा राठौर, मदनी से आए हजरत उसामा मदनी मौलाना इलियास, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, पीस पार्टी अध्यक्ष डॉ अय्यूब आदि नेता मौजूद रहे।