Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसानों के हितों की उपेक्षा कर रही सरकार: रामपाल धामा

किसानों के हितों की उपेक्षा कर रही सरकार: रामपाल धामा

बिनौली/बागपत। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के किसान संदेश अभियान के तहत शनिवार को बुढेडा गांव में कार्यकर्ताओं की सभा हुई। जिसमें वक्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार को किसान विरोधी बताया।
सभा में जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। विडंबना ये है कि पेराई सत्र शुरू हुए दो माह बीत चुके हैं, लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक मूल्य घोषित नही किया है। निजी मिल मालिकों से सरकार की मिलीभगत के चलते मूल्य घोषित नही किया जा रहा है। करोड़ों रुपए बकाया भुगतान भी निजी मिले दबाए बैठी हैं। उन्होंने कहा रालोद अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत सिंह किसानों के हकों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जयवीर तोमर एडवोकेट ने कहा कि रालोद ने हमेशा किसान, मजदूर व वंचितों के लिए काम किया है। प्रमेंद्र तोमर ने कहा कि बेसहारा गौवंश व आवारा पशु फसलों को भारी नुकसान कर किसानों को आर्थिक रूप से कमजोर कर रहे हैं। सरकार के पास इनको काबू करने का कोई प्लान नही है। इससे पूर्व ग्रामीणों ने नवनियुक्त जिअध्यक्ष रामपाल धामा का ढोल नगाड़ों व फूलमालाओं से जोरदार स्वागत भी किया। विजेंद्र भाटी के संचालन में हुई सभा मे डॉ.योगेश जिन्दल, राजू तोमर सिरसली, विकास बाछोड, ओमवीर तोमर, श्रीकांत धामा, वीरेंद्र बैंसला, मोहित मुखिया, बबली तोमर, नरेश त्यागी, विनीत मान, पहल सिह भाटी, मुंशी, रूपचंद, अतर सिह, शिवकुमार शास्त्री, सतवीर प्रधान, तेजवीर एडवोकेट, शेलेन्द्र ठाकुर, देवदत्त शर्मा, सन्त कुमार भाटी, अमित फौजी, विनीत मान, चौधरी गणपत, यशपाल सिह, अंकित, प्रमोद प्रधान, उमेश, रतनसिह, ओमप्रकाश, बलवीर, महेन्द्र, मोनू फौजी, बसन्त आदि मौजूद रहे।