Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जारी रहा किसान अनशन, बुद्धि शुद्धि के लिए किया यज्ञ

जारी रहा किसान अनशन, बुद्धि शुद्धि के लिए किया यज्ञ

⇒कड़ाके की सर्दी में पिछले नौ दिन से जारी है किसान आंदोलन
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। कड़ाके की सर्दी में पिछले नौ दिन से किसान आंदोलन जारी है। वृंदावन के कालीहद परिक्रमा मार्ग स्थित कालीदह पार्क में पिछले नौ दिन से किसान अनशन पर बैठे हैं। नौंवे दिन आंदोलन स्थल पर बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया। सत्याग्रह नौवें दिन मकर संक्रांति पर अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया गया। हवन यज्ञ में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा, स्वामी घनश्याम दास, पवन चतुर्वेदी, लोकेश कुमार राही, रमेश सैनी, दामोदर पंडित, ताराचंद गोस्वामी आदि ने आहुतियां दीं। जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि यह लड़ाई लखनऊ दिल्ली तक अगर जरूरत पड़ेगी तो हम सभी इस लड़ाई को लड़ेंगे और आने वाले चुनावों में भाजपा को एड़ी चोटी तक का जोर लगवा देंगे और जमीन से उखाड़ फेंकें। पवन चतुर्वेदी ने कहा कि किसान अपने जीवन के लिए दर दर की ठोकर खा रहा है। अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि करने के लिए हवन यज्ञ किया गया है। अग्नि देवता से हवन कर मंगलमय कामना की गई है। यह लोग नहीं माने तो आगे भी हमारा आंदोलन जारी रहेगा। जिसमें किसान यूनियन, समाजसेवी संगठन, राजनीतिक दलों का समर्थन मिलता रहेगा।