Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवा महोत्सव में पुरस्कार भेंट कर किया सम्मानित

युवा महोत्सव में पुरस्कार भेंट कर किया सम्मानित

लखनऊ। ऐशबाग रामलीला मैदान में इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज और ऐशबाग रामलीला समिति के संयुक्त तत्वावधान में 28 वें युवा महोत्सव के समापन अवसर पर सम्मान समारोह एवम पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना योद्धाओं में चंचलता श्रीवास्तव, पी0के0 पात्रा, बिन्सी, प्रदीप मिश्रा, इमदाद इमाम, वर्षा श्रीवास्तव एवम अंकिता बाजपेयी को कोरोना योद्धा सम्मान प्रदान किया गया। युवा महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिताओं के निर्णायकों को भी सम्मानित किया गया जिनमें रिचा तिवारी, पंकज चौहान, नॉबर्ट मैस्सी, विनोद कुमार श्रीवास्तव, जया सेन तोलानी, विवेक शॉ, तबस्सुम, श्रद्धा पांडेय, जूही सिंह, वर्षा श्रीवास्तव, शुभम वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ बृजेन्द्र सिंह द्वारा 4 दिवसीय कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिन बच्चों ने प्रतिभाग किया उन्हें प्रमाण पत्र एवम विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। नृत्य प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार सोनाक्षी ध्यानी, द्वितीय पुरस्कार शैल चंद्रा, तृतीय पुरस्कार काव्या रावत को, सीनियर वर्ग में सताक्षी सेन को प्रथम पुरस्कार, वैभव जायसवाल को द्वितीय पुरस्कार, अदिति पांडेय को तृतीय पुरस्कार, युगल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आदर्श कुशवाहा और शंकर सोनकर को द्वितीय पुरस्कार सृष्टि मिश्रा और दिव्यांशी जायसवाल को तृतीय पुरस्कार शनि कपूर और ललित पटेल को समूह नृत्य में प्रथम पुरस्कार एक्लिप्स ग्रुप को द्वितीय पुरस्कार विश्वास ग्रुप को और तृतीय पुरस्कार एम0एल0के0 पी0जी0 कॉलेज को, मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार इंशा सिद्दीकी को, द्वितीय पुरस्कार अबाबील खान को तृतीय पुरस्कार अलीशा कुरैशी को, गायन प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्रिया रंजन को, द्वितीय पुरस्कार चित्रांश अस्थाना को तृतीय पुरस्कार अरुणिम को सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार हर्षिता चतुर्वेदी को द्वितीय पुरस्कार हर्षित पांडेय को तृतीय पुरस्कार अर्चित शुक्ला को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आसना सिंह, द्वितीय पुरस्कार वेदांत सोनकर, तृतीय पुरस्कार त्रिशान को बेबी शो प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शारव श्रीवास्तव को टेस्टी डिश में प्रथम पुरस्कार प्रतिभा श्रीवास्तव को द्वितीय पुरस्कार देश दीपक को, ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार अनिका ठाकुर को, द्वितीय पुरस्कार जन्नत अशरफ शेख को तृतीय पुरस्कार आन्या ठाकुर को एवम सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार गीतिका माटा को द्वितीय पुरस्कार शिवाली को, कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार फ़ैज़ल मिर्ज़ा को द्वितीय पुरस्कार विदुषी श्रीवास्तव को तृतीय पुरस्कार अस्मा को, इंस्ट्रुमेंटल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार त्रिजन श्रीवास्तव को द्वितीय पुरस्कार अविरल मिश्रा को कैरियोके सिंगिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हिमांशु वर्मा को द्वितीय पुरस्कार हर्षिता चतुर्वेदी को तृतीय पुरस्कार प्रखर मिश्रा को, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शिवांश शर्मा को, भरतनाट्यम नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विवांता नायर को द्वितीय पुरस्कार ध्रुवी आदित्या को तृतीय पुरस्कार भावना गुप्ता को, कथक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आदित्य गुप्ता को द्वितीय पुरस्कार वर्या कोहली को तृतीय पुरस्कार अंतरा चटर्जी को, गैर फिल्मी गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हर्षिता चतुर्वेदी को द्वितीय पुरस्कार दुरगांश को तृतीय पुरस्कार अरुणिम को फैशन शो प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार सर्वज्ञा रामसरन को द्वितीय पुरस्कार जन्नत को तृतीय पुरस्कार हुरैना को एवम सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार गौरी पाल को द्वितीय पुरस्कार फैज़ल मिर्ज़ा को तृतीय पुरस्कार मो0 अयाज़ को प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ ऋचा आर्या द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक मयंक रंजन ने बताया कि युवा महोत्सव में सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि आगामी युवा महोत्सव में और भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।