Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

ऊंचाहार, रायबरेली। शनिवार को क्षेत्र के गोकना घाट पर मौनी अमावस्या के अवसर पर कड़ाके की शीत लहर के बावजूद भी हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा पूजन, महाआरती एवम् दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, समिति के सचिव जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि प्रातः 04रू00 बजे से ही श्रद्धालुओं का घाट पर पहुंचना शुरू हो गया,आस्था के इस पर्व पर हजारों लोगों ने गंगा स्नान कर पुरोहितों को दान किया।मेले की व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस व प्रशासनिक अमला भी मुस्तैद रहा।