Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उपजिलाधिकारी पहुंचे धरना स्थल पर नहीं बनी बात, अनिश्चितकालीन धरना 9 वें दिन भी जारी

उपजिलाधिकारी पहुंचे धरना स्थल पर नहीं बनी बात, अनिश्चितकालीन धरना 9 वें दिन भी जारी

दीप नारायण यादवः चकिया, चन्दौली। शिकारगंज क्षेत्र के गणवा में भाकपा (माले), अखिल भारतीय किसान महासभा,अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा, इंकलाबी नौजवान सभा के संयुक्त बैनर तले 17 जनवरी से शुरू अनिश्चितकालीन धरना 9 वें दिन भी जारी रहा।
उपजिलाधिकारी चकिया 9 वें दिन एक बार फिर धरना स्थल पर पहुंचे,ज्ञापन लेकर मांगों को हल करने के लिए तमाम विभागों के अधिकारियों तथा आंदोलनकारियों के बीच वार्ता करने की बात कही,जिस पर आंदोलनकारियों ने कहा कि वार्ता के लिए हम तैयार हैं किंतु जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी आंदोलन जारी रहेगा।
बता दें पिछले 17 जनवरी से रानी के जीत जाने का अफवाह फैलाकर बैराठ फार्म की जमीन को जोतने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही किए जाने बैराठ फार्म व भोका बांध की जमीन को खेती करने हेतु गरीबों में बांटे जाने,वनाधिकार कानून के तहत दावा करने वाले सभी दावेदारों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिए जाने, गणवा के लोगों को गणवा का निवास प्रमाण पत्र जारी किए जाने व विशेष आर्थिक पैकेज से विकास किए जाने,चकिया तहसील क्षेत्र के शहाबगंज ब्लाक स्थित शेरपुर रसिया में बसे बनवासी समाज के लोगों का नाम रसिया ग्राम सभा की वोटर लिस्ट में शामिल किए जाने तथा जिस जमीन पर बसे तथा खेती करते आ रहे हैं उन्हें उस जमीन का मालिकाना हक दिए जाने, जिला पंचायत क्षेत्र सेक्टर नंबर 3 को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित कर क्षेत्र के सभी किसानों मजदूरों को सूखा राहत मुआवजा दिए जाने, भोका बांध का पूर्ण मरम्मत अतिशीघ्र कराए जाने सहित कुल 26 मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है जिसमें कुछ मांगे उपजिलाधिकारी स्तर की है कुछ जिलाधिकारी के स्तर की हैं और कुछ शासन स्तर की है। आंदोलनकारियों का कहना है कि जो सवाल उपजिलाधिकारी व जिलाधिकारी स्तर की हैं वह हल किए जाएं तभी हमारा आंदोलन वापस होगा। धरना स्थल पर भाकपा (माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान, ब्लॉक सचिव विजय राम, इंकलाबी नौजवान सभा जिला सहसचिव रमेश चौहान, लल्लन देवी, शिवमूरत राम,विक्रमा चैहान, गिरजा चौहान, शिवाजी चौहान, प्रेमा चौहान, वंशनारायण चैहान, अमरबहादुर, देवकी चौहान, बदामी देवी, अनीता देवी, कलावती देवी, ममता चौहान, अर्चना, किरण चौहान, सुनीता सहित तमाम लोग शामिल रहे।