Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी की यूनिट नंबर दो ठप टला बड़ा हादसा, सचेत हुए अधिकारी

एनटीपीसी की यूनिट नंबर दो ठप टला बड़ा हादसा, सचेत हुए अधिकारी

ऊंचाहार, रायबरेली। ज्ञात हो कि 1 नवंबर 2017 को एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना में 500 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट नंबर 6 के बाॅयलर ऐश के हापर में क्लिंकर फंस जाने के कारण विस्फोट हो गया था। जिसमें कुल 45 लोगों की मौतें हुई थी। ठीक वैसे ही स्थिति शनिवार को परियोजना के यूनिट नंबर दो में बन गई। इस यूनिट के बाॅयलर ऐश हापर से निकलने वाली राख में पानी की नमी और अधिक ताप के कारण क्लिंकर बन गया। हापर में क्लिंकर बन जाने के कारण राख का प्रवाह अवरुद्ध हो गया। जिसके कारण बड़े हादसे की संभावना फिर बन गई। इस तकनीकी खराबी की जानकारी समय रहते अधिकारियों को हो गई। उसके बाद आनन-फानन में शनिवार की प्रातः तीन बजे 210 मेगावाट की क्षमता वाली यूनिट नंबर दो को बंद कर दिया गया। यूनिट बंद किए जाने के बाद बाॅयलर का तापमान घटाया जा रहा है। तापमान सामान्य होने के बाद इसमें मरम्मत का कार्य शुरू होगा। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि करीब 48 घंटे बाद यूनिट को पुनः चलाया जाएगा। एनटीपीसी की जन सम्पर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि परियोजना की यूनिट नंबर दो में तकनीकी खराबी आई है। जिसके कारण यूनिट को बंद किया गया है। मरम्मत करने के बाद शीघ्र ही इस यूनिट को चलाया जाएगा।