Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अधिवक्ताओं ने मनाया संत रविदास जन्मोत्सव

अधिवक्ताओं ने मनाया संत रविदास जन्मोत्सव

कानपुर। कचहरी स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर द्वार पर अधिवक्ताओं द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का जन्मो्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।
सर्व प्रथम संत रविदास जी के चित्र पर लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
जन्मोत्सव पर बोलते हुए लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पं0 रवीन्द शर्मा ने कहा कि रविदास जी अत्यधिक दयालु और दानी प्रकृति के थे। उन्होंने अपने दोहों और पदों के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों और जातीयता को समाप्त करने व सामाजिक एकता पर बल दिया था वो जीवन पर्यन्त ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाने के लिए प्रयत्नशील रहे।
महामंत्री शरद शुक्ला ने कहा कि हम संत रविदास जी के दिखाए रास्ते पर चलकर सामाजिक एकता को और मजबूत बना सकते हैं
अंत में सभी ने संत शिरोमणि के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और फिर प्रसाद वितरण किया गया।इस मौके पर प्रमुख रूप से लायर्स उपाध्यक्ष सर्वेंद्र यादव, त्रिलोकी नाथ सोनकर, बी एम सिंह, दिनेश, राम विजय सागर, नरेंद्र यादव, आकाश बादल, राजेश सोनकर, जितेंद्र दोहरे, रवीन्द्र गौतम, धीरेन्द्र दोहरे, अनिल बाबू चौधरी, इंद्रेश मिश्रा, आनंद गौतम, विनय मिश्रा आदि रहे।