Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मदरसे पोर्टल पर परीक्षाओं के आवेदन पत्र भरने हेतु निर्धारित तिथि घोषित

मदरसे पोर्टल पर परीक्षाओं के आवेदन पत्र भरने हेतु निर्धारित तिथि घोषित

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने शासन के निर्देशानुसार जनपद रायबरेली में संचालित समस्त अनुदानित, मान्यता प्राप्त आलिया स्तर के मदरसे के प्रधानाचार्यों से कहा है कि सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री, कालिम एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2023 के परीक्षाओं हेतु संस्थागत, व्यक्तिगत आवेदन पत्रों को मदरसा पोर्टल पर भरने तथा परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से जमा करने एवं आवेदन पत्रों को लॉक करने की संशोधित समय सारणी के अनुसार निर्धारित तिथियां घोषित की गई है।
जिसमें मदरसे के प्रधाचार्याे द्वारा छात्र – छात्राओं का वर्ष 2023 परीक्षा के आवेदन पत्रों को आनलाईन मदरसा पोर्टल पर भरने की प्रक्रिया 5 जनवरी से प्रारम्भ की गई है, जिसकी अंतिम तिथि 22 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है। संशोधित समय सारणी के अनुसार निर्धारित परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से राजकीय कोष में जमा करने की अन्तिम तिथि 21 फरवरी 2023 निर्धारित थी। इसी प्रकार मदरसे के प्रधानाचार्य द्वारा छात्र – छात्राओं के आवेदन पत्रों को नियमानुसार मदरसा पोर्टल पर लॉक करने की अन्तिम तिथि 23 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है।