Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्री राम लक्ष्मण जानकी जी समाजसेवी संस्था ने विद्यालय को भेंट किए डेस्क बेंच

श्री राम लक्ष्मण जानकी जी समाजसेवी संस्था ने विद्यालय को भेंट किए डेस्क बेंच

जन सामना संवाददाता, महराजगंज, रायबरेली। ब्लॉक क्षेत्र के चंदापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पुरानी बाजार की तस्वीर बदलने का बीड़ा जिले की एक संस्था ने उठाया है। बता दें कि श्री राम लक्ष्मण जानकी जी विराजमान बासन टोला रायबरेली संस्था ने क्षेत्र के विद्यालय के आंतरिक कायाकल्प से लेकर पठन पाठन में होने वाली असुविधा हेतु विद्यालय की तस्वीर बदलने में जुट गई है। इसी के तहत श्री राम लक्ष्मण जानकी जी विराजमान संस्था द्वारा स्कूल में बच्चों को शिक्षण कार्य के लिए डेस्क बेंच की आपूर्ति की गई। वहीं अध्यक्ष पुरुषोत्तम गुप्ता का कहना है कि हमारे नौनिहाल ही देश का भविष्य हैं और बच्चों को स्वाभिमान के साथ अच्छी शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए हमारी संस्था दृढ़ संकल्पित है और आगे भी सामाजिक कार्यों में हर संभव सहयोग करती रहेगी। खंड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव ने प्रभारी प्रधानाध्यापक आलोक सिंह के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी को ऐसी संस्था से प्रेरणा लेते हुए शिक्षण कार्य में सहयोग करना चाहिए, जिससे राष्ट्र का विकास हो सके। चंदापुर रियासत के राजा उपेंद्र सिंह ने कहा कि यह सामुदायिक सहभागिता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आलोक सिंह संस्था का आभार व्यक्त करते हुए बताते हैं कि डेस्क बेंच मिलने से बच्चों का मन प्रफुल्लित है और बच्चे मन लगाकर पढ़ाई कर सकेंगे। एआरपी मनीष कुमार सिंह, शिक्षक अंकित कुमार, रिजवान अहमद, प्रभात कुमार सिंह, आशीष प्रताप सिंह, राधा रानी, ज्योति वर्मा, दीप्ती सिंह, कुलदीप वर्मा व अशोक कुमार समेत कई ग्रामीण लोगों ने संस्था को बधाई दी।