Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारत की आंतरिक सुरक्षा में सीआईएसएफ की भूमिका और उसका योगदान सर्वाेच्च है – परियोजना प्रमुख

भारत की आंतरिक सुरक्षा में सीआईएसएफ की भूमिका और उसका योगदान सर्वाेच्च है – परियोजना प्रमुख

पवन कुमार गुप्ता, ऊंचाहार, रायबरेली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 54 वें स्थापना दिवस पर एनटीपीसी ऊंचाहार के परियोजना प्रमुख अभय कुमार सैमयार ने कहा कि सीआईएसफ आज सिर्फ उद्योगों तक सीमित नहीं है । राष्ट्र की सुरक्षा में इस सशस्त्र सेना बल का योगदान अतुलनीय है।
उन्होंने कहा कि भारत की आंतरिक सुरक्षा में सीआईएसफ की भूमिका और उसका योगदान सर्वाेच्च है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के स्थानीय यूनिट में स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में परियोजना प्रमुख ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि ऊंचाहार एनटीपीसी की बाउंड्री की सुरक्षा के साथ-साथ सीआईएसएफ ने सामाजिक सेवा में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। कोविड के दौरान आसपास के क्षेत्र में सैनिटाइजेशन में सशस्त्र बल के जवानों ने कदम से कदम मिलाकर सामाजिक सेवा की है। इस मौके पर सीआईएसफ के कमांडेंट प्रतीक रघुवंशी ने सीआईएसफ का कैप पहना कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। परियोजना प्रमुख ने इस अवसर पर शहीद स्मारक का उद्घाटन भी किया है ।इस मौके पर इकाई के प्रभारी के साथ अन्य सशस्त्र सेना बल के जवान और अधिकारी मौजूद रहे।