Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नई ऊर्जा के साथ नव निर्माण करना होगाः अनुपमा

नई ऊर्जा के साथ नव निर्माण करना होगाः अनुपमा

⇒70 जिलों से आये युवा प्रतिभागियों को राजनीतिक भागीदारी की शपथ दिलाई
मथुरा। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन युवा प्रकोष्ठ द्वारा राजनीतिक भागीदारी राजनीतिक सम्मेलन के दूसरे दिन पूर्व मंत्री व विधायक अनपुमा जायसवाल, विधायक रमेश जायसवाल ने शुभारंभ किया। इस मौके पर अनुपमा जायसवाल ने कहा की समाज के युवाओं को अपनी शक्ति और विरासत को समझना होगा। देश की प्रगति और देश को मजबूत बनाने के लिए युवाओं को अपने नए विचारों, नई ऊर्जा के साथ नव निर्माण करना होगा। वही रमेश जायसवाल ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। जिस देश का युवा जिस तरफ जाता है उसी दिशा में राष्ट्र आगे बढता है। आज का युवा अपनी इच्छाशक्ति के बल पर अपना डंका बजा रहा है। समाज के युवाओं को इसमें भागीदारी के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी। वहीं आईवीएफ के प्रदेश महामंत्री संगठन डा.अजय गुप्ता ने 70 जिलों से आये युवा प्रतिभागियों को राजनीतिक भागीदारी की शपथ दिलाई और सभी के साथ साथ चलने का वादा किया और प्रदेश अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय ने सभी युवा प्रतिभागियों को विवेकानंद की प्रतिमा व बांकेबिहारी का प्रसाद भेंट किया।कार्यक्रम मे दूसरे दिन मुख्य रूप से डा. अजय गुप्ता प्रदेश महामंत्री संगठन, रविकांत गोयल प्रदेश महामंत्री,लखनऊ की अल्पना गुप्ता मल्होत्रा, अजय कांत गर्ग कार्यक्रम समन्वयक, अमित वार्ष्णेय प्रदेश अध्यक्ष युवा, वैभव गर्ग अरुण रतन, विक्रांत गुप्ता, महामंत्री युवा आशीष गुप्ता, जिलाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल, मीरा मित्तल, महामंत्री सचिन अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष अंकित बंसल, पीयूष खण्डेलवाल अध्यक्ष युवा, अभिषेक बंसल, पीयूष खंडेलवाल, जीतेन्द्र, तरुण अग्रवाल, नविता अग्रवाल, संध्या वार्ष्णेय, ज्योति अग्रवाल, शिप्रा राठी, माधुरी बंसल, अतुल बंसल, गणेश अग्रवाल, प्रियेश अग्रवाल, अनुज सिंघल,प्रदीप अग्रवाल, आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री संगठन डॉ अजय गुप्ता ने किया।