Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राज्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियों को किया व्याख्यान

राज्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियों को किया व्याख्यान

♦प्रदेश सरकार के छह वर्ष पूर्ण होने पर कलैक्ट्रेट सभागार में हुआ कार्यक्रम
♦सूचना विभाग की विकास पुस्तिका का किया विमोचन, द्विव्यांगो को बांटी ट्राई साइकिल
फिरोजाबाद। शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार राज्यमंत्री अजीत पाल सिंह जनपद में पहुंचे। जहां पर समस्त विभागों के अधिकारियो के साथ लखनऊ से मुख्यमंत्री का सीधा प्रसारण सुना और प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर सूचना विभाग की विकास पुस्तिका का विमोचन किया। साथ ही प्रेस वार्ता के साथ-साथ मंत्री ने जिला योजना समिति की बैठक में भी हिस्सा लिया है। इस दौरान जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग एवं जनपद प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह ने आज जनपद में भ्रमण का कार्यक्रम रहा। जहां पर मुख्यालय पर विभिन्न विभागों की लगी प्रदर्शनियों को मंत्री ने जायजा लिया, तो वही दिव्यांगो ट्राई साइकिल भी बांटी। वहीं 25 मार्च को प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सम्बोधित कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को वीडीयो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में जनपदीय अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ प्रतिभाग किया। तदोपरांत कलैक्ट्रेट सभागार में राज्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने जनपद में होने वाले विकास कार्यों सहित पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही पर जिला अधिकारी व एसएसपी की पीठ भी थप थपाई। तथा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। इसके उपरांत मंत्री ने कलक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों व सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला योजना 2022-23 के अनुमोदनार्थ जिला समिति के साथ बैठक की। बैठक में नगर विधायक मनीष असीजा, टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर, फिरोजाबाद ब्लाक प्रमुख डॉ लक्ष्मीनाराण यादव, भाजपा जिला संयोजक वृंदावनलाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, जिलाधिकारी रवि रंजन, एसएसपी आशीष तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के अलावा जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।