Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाजशास्त्र विषय में ऋचा सिंह को मिली पीएचडी की उपाधि

समाजशास्त्र विषय में ऋचा सिंह को मिली पीएचडी की उपाधि

रायबरेली। बस्तेपुर की ऋचा सिंह को इस समय उनके व्हाट्सएप पर और घर आकर उनके शुभ चिंतक बधाई दे रहे हैं। बता दें कि रायबरेली की बस्तेपुर निवासी ऋचा सिंह ने सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र विषय में पीएचडी ( डॉक्टरेट ऑफ फिलॉस्फी) की उपाधि प्राप्त की है, जिन्हें राज्यपाल द्वारा दीक्षांत समारोह में सम्मानित भी किया गया है। जिस पर परिजनों और शुभचिंतको में हर्ष है। सभी ने कहा इसी तरह से जीवन के पथ पर प्रगति प्राप्त करते रहो और अपने माता-पिता व बड़े बुजुर्गों का नाम उज्ज्वल करते रहो।
ऋचा सिंह ने अपना शोधकार्य कार्यरत महिलाओं में भूमिका विषय पर पूर्ण किया है। यह शोधकार्य उन्होंने फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज रायबरेली के समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. उदय भान सिंह के निर्देशन में पूर्ण किया हैं। ऋचा सिंह वर्तमान में फिरोजाबाद जिले के महात्मा गांधी डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता ई. श्यामेंद्र प्रताप सिंह व माता लक्ष्मी सिंह एवं पति पंकज सिंह ने खुशी जाहिर करते सभी शुभ चिंतकों का आभार व्यक्त किया है।