हाथरस। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव खुटीपुरी जाटान में एक दलित बच्चे की हत्या कर शव को खेत में फेंकने की सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के हाथ-पैर रस्सियों से बंधे हुए थे और शरीर पर धारदार हथियार के गंभीर घाव थे। मासूम बच्चा दो दिन से लापता था और रविवार सुबह उसका शव गांव के एक खेत में बरामद हुआ।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। गांव में भारी भीड़ जमा हो गई और घटना को लेकर गमगीन माहौल बना रहा। मृतक की पहचान खुटीपुरी जाटान निवासी राजपाल सिंह के 7-8 वर्षीय बेटे भोला के रूप में हुई है, जो 8 मई की दोपहर शौच के लिए निकला था। इसके बाद वह आटा चक्की के पास खेलते हुए अचानक गायब हो गया। परिवार द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद पुलिस को सूचना दी गई और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू ने किया कान्हा गौशाला त्रिपुला का निरीक्षण
रायबरेली। नोडल अधिकारी जनपद एवं प्रमुख सचिव समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन एल वेंकटेश्वर लू ने आज कान्हा गौशाला, त्रिपुला रायबरेली का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि वर्तमान में गौशाला में कुल 454 निराश्रित गोवंश संरक्षित हैं। इसके अतिरिक्त 47 गौ सेवकों को 95 निराश्रित गोवंश माननीय मुख्यमंत्री गोवंश सुपुर्दगी योजना के अंतर्गत सुपुर्द किए गए हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुभार द्वारा प्रदान की गई।
मैरी जीसस एजुकेशन सेंटर हैंडबॉल टूर्नामेंट अंडर 17 ने शानदार दर्ज की जीत
कानपुर। सीआईएसई जोनल हैंडबॉल टूर्नामेंट 2025 में मैरी जीसस एजुकेशन सेंटर बर्रा 8 की अंडर 17 गर्ल्स और अंडर 17 बायज टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की। अंडर 17 गर्ल्स कैटेगरी में मैरी जीसस की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अंडर 17 बायज कैटेगरी में टीम रनर अप रही।
इस टूर्नामेंट में वेंडी एकेडमी हाई स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, मदर टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल केशव नगर, एक्मे पब्लिक स्कूल, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल बर्रा और मैरी जीसस एजुकेशन सेंटर बर्रा की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें मैरी जीसस की टीमों ने अपने उत्कृष्ट समन्वय और खेल कौशल से सभी का ध्यान आकर्षित किया।
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने मनाई महाराणा प्रताप जयंती
कानपुर। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द सिंह के नेतृत्व में वीर शिरोमणि महायोद्धा महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। रामादेवी क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप जयंती मेवाड़ के वीर राजपूत राजा महाराणा प्रताप सिंह के जन्म दिवस की स्मृति में मनाई जाती है। उन्हें विशेष रूप से राजस्थान में और पूरे भारतवर्ष में शौर्य, साहस और देशभक्ति के प्रतीक के रूप में पूजा जाता है।
उन्होंने आगे कहा कि मुगल साम्राज्य के विस्तार के विरुद्ध महाराणा प्रताप का प्रबल प्रतिरोध उन्हें भारतीय इतिहास में अमर बनाता है। हल्दीघाटी के युद्ध में अकबर की विशाल सेना का सामना करते हुए उन्होंने जो वीरता दिखाई, वह आज भी राष्ट्रभक्ति और स्वाभिमान की प्रेरणा देती है।
ग्राम पंचायत मतरौली में ग्राम न्यायालय की सचल लोक अदालत आयोजित
ऊंचाहार, रायबरेली। ग्राम पंचायत मतरौली में ग्राम न्यायालय की सचल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 24 मामलों में से 7 वादों का निस्तारण किया गया। यह अदालत माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ऊंचाहार तहसील स्थित ग्राम न्यायालय के ग्राम न्यायाधिकारी परितोष प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
सुनवाई के दौरान गदागंज थाना क्षेत्र निवासी राजू ठेकेदार के मारपीट वाद और ऊंचाहार थाना क्षेत्र के गांव कल्याणी निवासी दिलीप कुमार के एक्सीडेंट वाद का निस्तारण करते हुए 1500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं, थाना डलमऊ निवासी सरजू प्रताप के मारपीट वाद का भी अर्थदंड के माध्यम से समाधान किया गया।
प्रधानमंत्री ने तीनों सेना प्रमुखों से की मुलाकात, सुरक्षा हालात की समीक्षा की
राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ ही दिनों के अंतराल पर शुक्रवार को तीनों सेनाओं के प्रमुखों से फिर मुलाकात की, जबकि इस सप्ताह भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव तीन दशकों में सबसे खराब स्तर पर पहुंच गया है।
बुधवार को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के ठिकानों पर हवाई हमले किए। यह हमला दो सप्ताह पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए घातक हमले के जवाब में किया गया था। प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में रक्षा मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) भी मौजूद थे।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मनाई महाराणा प्रताप जयंती
कानपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष कुंवर मनोज भदौरिया ने किया। रामादेवी क्षेत्र में आयोजित समारोह में उन्होंने महाराणा प्रताप को भारतीय इतिहास का अमर योद्धा बताया, जिन्होंने मुगल साम्राज्य के विस्तार के विरुद्ध साहसिक प्रतिरोध किया और हल्दीघाटी के युद्ध में अद्वितीय वीरता का प्रदर्शन कर राष्ट्रभक्ति और स्वाभिमान की मिसाल कायम की। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती न केवल उनके जन्मदिवस का उत्सव है, बल्कि उनके आदर्शों, बलिदान और देश के प्रति समर्पण को स्मरण करने का अवसर भी है। उन्होंने महाराणा प्रताप को भारत की सांस्कृतिक विरासत का अमूल्य रत्न बताया।
विज्ञान और संवाद के माध्यम से आदर्श गांव की परिकल्पना को धरातल पर करें लागू : वेंकटेश्वर लू
रायबरेली। उत्तर प्रदेश शासन के समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव व जनपद रायबरेली के नोडल अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने विकास खंड ऊँचाहार के ग्राम पंचायत ‘खुर्रमपुर’ में आयोजित ‘ग्राम चौपाल’ में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव ने पेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र व्यक्ति को पेंशन का लाभ सुनिश्चित रूप से मिले, जबकि अपात्र व्यक्ति किसी भी स्थिति में लाभ न प्राप्त करे। उन्होंने ग्राम प्रधान, सचिव और ग्रामीणों के साथ मिलकर विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि ग्रामीण विकास की दिशा में ‘ज्ञान, विज्ञान और प्रौद्योगिकी’ का समुचित उपयोग कर ‘आदर्श गांव की परिकल्पना’ को साकार किया जाए।
महाराणा प्रताप चौक व प्रतिमा का सांसद अनूप प्रधान ने किया लोकार्पण
हाथरस। क्षत्रिय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को शहर के नगला भुस तिराहा, आगरा रोड पर नव निर्मित महाराणा प्रताप चौक एवं प्रतिमा का लोकार्पण भव्य आयोजन के साथ किया गया। यह चौक सदर विधायक श्रीमती अंजुला माहौर की विधायक निधि से निर्मित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय शामिल हुए।
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि महाराणा प्रताप न केवल एक महान योद्धा थे, बल्कि उन्होंने स्वतंत्रता, स्वाभिमान और आत्मगौरव के लिए जीवनभर संघर्ष किया। यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को उनके त्याग, बलिदान और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देती रहेगी।
जनकल्याण समिति ने समाजसेवियों को किया सम्मानित
फिरोजाबाद। सामाजिक संस्था जन कल्याण विकास समिति द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती और समिति की पूर्व अध्यक्ष स्व. रेशम देवी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम आशा आईटीआई कॉलेज, हिमायूंपुर में आयोजित किया गया।
समिति के प्रमुख सचिव कृष्णमोहन चक्रवर्ती ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. आंबेडकर ने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और समाज में व्याप्त जातीय भेदभाव के खिलाफ निर्णायक भूमिका निभाई। उन्होंने श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए जीवन भर संघर्ष किया। डॉ. आंबेडकर स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री, संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के स्तंभ थे। आज के समय में उनके विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है।