Sunday, May 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू ने किया कान्हा गौशाला त्रिपुला का निरीक्षण

प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू ने किया कान्हा गौशाला त्रिपुला का निरीक्षण

रायबरेली। नोडल अधिकारी जनपद एवं प्रमुख सचिव समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन एल वेंकटेश्वर लू ने आज कान्हा गौशाला, त्रिपुला रायबरेली का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि वर्तमान में गौशाला में कुल 454 निराश्रित गोवंश संरक्षित हैं। इसके अतिरिक्त 47 गौ सेवकों को 95 निराश्रित गोवंश माननीय मुख्यमंत्री गोवंश सुपुर्दगी योजना के अंतर्गत सुपुर्द किए गए हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुभार द्वारा प्रदान की गई।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने स्वयं गोवंश को गुड़ और केला खिलाया और गौशाला परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने गोवंश तथा छोटे बछड़ों के लिए अतिरिक्त केटल शेड का निर्माण, एकत्रित गोबर के निस्तारण हेतु वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने, और गोबर से पेंट बनाने की औद्योगिक इकाई की स्थापना को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं को आमंत्रित कर सहयोग लेने की भी बात कही।
क्षेत्रीय पशु चिकित्साधिकारी को गौशाला की नियमित निगरानी करने तथा ग्राम प्रधान व सचिव को साफ-सफाई, गोवंश के लिए ठंडी छांव की व्यवस्था, ताजा पानी और हरे चारे की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए सतीश प्रसाद मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी समेत संबंधित अधिकारीगण एवं गौसेवक उपस्थित रहे।