Sunday, May 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मैरी जीसस एजुकेशन सेंटर हैंडबॉल टूर्नामेंट अंडर 17 ने शानदार दर्ज की जीत

मैरी जीसस एजुकेशन सेंटर हैंडबॉल टूर्नामेंट अंडर 17 ने शानदार दर्ज की जीत

कानपुर। सीआईएसई जोनल हैंडबॉल टूर्नामेंट 2025 में मैरी जीसस एजुकेशन सेंटर बर्रा 8 की अंडर 17 गर्ल्स और अंडर 17 बायज टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की। अंडर 17 गर्ल्स कैटेगरी में मैरी जीसस की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अंडर 17 बायज कैटेगरी में टीम रनर अप रही।
इस टूर्नामेंट में वेंडी एकेडमी हाई स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, मदर टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल केशव नगर, एक्मे पब्लिक स्कूल, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल बर्रा और मैरी जीसस एजुकेशन सेंटर बर्रा की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें मैरी जीसस की टीमों ने अपने उत्कृष्ट समन्वय और खेल कौशल से सभी का ध्यान आकर्षित किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति ओल्गा प्रसाद ने इस उपलब्धि पर टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत हमारी मेहनत, एकता और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि हमें हमारी टीम पर गर्व है और भविष्य में भी इसी प्रकार का प्रदर्शन अपेक्षित है। साथ ही उन्होंने विद्यालय के पीटीआई सुगम यादव और खुशबू लालवानी के योगदान की भी सराहना की, जिनकी मेहनत से यह सफलता संभव हो सकी।