किसी को भी सम्मान, इनाम और अवार्ड मिलता है तो ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि गलत व्यक्ति को अवार्ड दिया गया है। खास कर जब सरकार की ओर से मान, सम्मान या अवार्ड दिया जाता है, तब हमेशा इस तरह की बातें होती हैं। देश में सर्वोच्च अवार्ड दिए जाने का इतिहास हमेशा विवादास्पद रहा है। ऐसे में 9 नवंबर सोमवार को राष्ट्रपति के हाथों पद्म, पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्मविभूषण अवार्ड दिए गए। उनमें से कुछ ऐसे व्यक्ति भी अवार्ड लेने वाले थे, जिन्हें देख कर चौंके बिना नहीं रहा गया।
जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो महिलाएं घायल
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के जमुनापुर चौराहे पर जमीन के विवाद को लेकर सगे संबंधियों में मारपीट हो गई। जिसमें दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं। पीड़ित महिलाओं ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
सुमन सिंह तथा लक्ष्मी सिंह जमुनापुर चौराहा की निवासी है। आज रविवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर सगे संबंधियों में कहासुनी होने लगी। जिसके बाद संबंधियों ने उन्हें लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिलाओं को परिजन सीएचसी ले गए।जहां पर उनका उपचार चल रहा है। पीड़ित महिलाओं ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
यातायात चेकिंग में 130 के चालान
हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में “यातायात माह” के तहत सी मैक्स इण्टरनेशनल स्कूल में प्रभारी यातायात अखिलेश कुमार बघेल, मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार व विजय चौधरी, अशोक कपूर एवं अन्य यातायात कर्मियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों, स्कूल स्टाफ को यातायात नियमों के बारे में अवगत कराते हुये यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।
Read More »थाना दिवस में एसपी ने सुनीं फरियादें
हाथरस। थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा आज थाना कोतवाली नगर एवं थाना हाथरस गेट पर जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर, हाथरस गेट आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निराकरण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
Read More »हाथरस पहुंची अन्नपूर्णा देवी पुनर्स्थापना यात्रा, लोगों ने पूजन कर लिया आर्शीवाद
हाथरस। अन्नपूर्णा मूर्ति जो काशी विश्वनाथ के मंदिर से चोरी हो गयी थी, प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से कनाडा से लायी गयी। अन्नपूर्णा माता की यात्रा जो कि कल दिल्ली से शुरू से हुयी। जो कि अलीगढ़ से आती हुई यात्रा में टोल पर हाथरस होकर जा रही माता अन्नपूर्णा का आर्शीवाद व पूजा अर्चना के साथ पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा माता को पूजा गया।
Read More »चोरों ने भगवान के घर में की चोरी
हाथरस। सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोरों ने अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है और चोरों ने अब थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मौहल्ला नवल नगर में भगवान के मंदिर को भी नहीं बख्शते हुए बीती रात्रि को हजारों रुपए कीमत के घंटे घड़ियाल आदि को चोरी कर ले गए। घटना की सुबह पता चलने पर क्षेत्रीय लोगों एवं शिव भक्तों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मौहल्ला नवल नगर में नवलेश्वर महादेव मंदिर है।
Read More »हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने फूंका राशिद अल्वी का पुतला
हाथरस। जय श्री राम बोलने वालों को निशाचर (राक्षस) बताने पर कांग्रेश के राष्ट्रीय प्रवक्ता राशिद अल्वी के खिलाफ जय श्री राम बोलने वालों को निशाचर (राक्षस) बताने पर कांग्रेश के राष्ट्रीय प्रवक्ता राशिद अल्वी के खिलाफ हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हाथरस में विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी करते हुए राशिद अल्वी मुर्दाबाद के नारे लगाए और पुतला फूंका हिंदू जागरण मंच के दर्जनों कार्यकर्ता आज दोपहर आगरा रोड तिराहे के पास एकत्रित हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य ने कहा के कांग्रेस के नेताओं का मानसिक संतुलन खराब हो गया है और वह हिंदुओं व हिंदू धर्म के खिलाफ आए दिन ऊल जुलूल बयान दे रहे हैं।
मेगा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
हाथरस । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन में दौलत राम बारहसैनी इण्टर कालेज, हाथरस जिला हाथरस में सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करते हुये मेगा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश मृदुला कुमार के आदेशानुसार ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस के तत्वाधान में अनुराग पंवार, विशेष न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0 अधिनियम)/नोडल अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिरकण, हाथरस की अध्यक्षता में किया गया।
सैफई के प्रथम ब्लॉक प्रमुख रणवीर सिंह यादव की 19 वीं पुण्यतिथि पर सैकड़ो लोगो ने श्रद्धांजलि दी
सैफई, इटावा। सैफई महोत्सव के संस्थापक रणवीर सिंह यादव की 19वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर एक हवन का आयोजन किया गया जिसमें मुलायम परिवार के तमाम सदस्यों ने हिस्सा लिया। रणवीर सिंह के बेटे मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव, मृदुला यादव ब्लॉक प्रमुख सैफई, राजलक्ष्मी यादव ने शिरकत की।मुलायम सिंह यादव के भतीजे और तत्कालीन ब्लॉक प्रमुख रणवीर सिंह यादव ने सैफई ब्लॉक में छोटे से मेले की शुरुआत की थी। इसके बाद हर साल इस मेले का आयोजन होता रहा। सन् 2003 में मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में सपा सरकार बनी। इसके बाद से ये सैफई मेला महोत्सव में बदल गया और भव्य तरीके से इसका आयोजन किया जाने लगा। इस मेले को ऊंचाई तक ले जाने में रणवीर सिंह यादव का बड़ा योगदान रहा।
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के कबीर चौराहे पर शुक्रवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई।महिला के मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की है।वहीं बताया ये जा रहा है कि महिला की मौत फाँसी लगाने की वजह से हुई हैं। दरअसल कबीर चौराहा निवासी नरेंद्र गुप्ता विधुत विभाग में संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं।
Read More »