लखनऊ, जन सामना। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप की बैठक में नमामि गंगे परियोजना, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी योजना, काशी विश्वनाथ मन्दिर काॅरीडोर का विकास एवं मेट्रो परियोजना की समीक्षा की गयी। नमामि गंगे कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा में बताया गया कि कुल 44 प्रोजेक्ट्स स्वीकृत किये गये हैंए जिनमें से 16 पूरे किये जा चुके हैं। 22 परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है। 06 परियोजनाओं की टेण्डर प्रक्रिया चल रही है। परियोजनाओं में प्रयागराज की आठ सीवरेज एवं एसटीपी के कार्य, सीवरेज परियोजना कन्नौज, सीवरेज परियोजना नरौरा एवं अनूप शहर जनपद बुलन्दशहर, सीवरेज परियोजना गढ़मुक्तेश्वर, इंटरसेक्शन एवं नाला डायवर्जन सीसामऊ कानपुर, अयोध्या नगर में आई.एण्ड.डी के कार्य, बिठूर कानपुर में आई.एण्ड.डी व एसटीपी के कार्य तथा वृन्दावन मथुरा में नवीनीकरण एवं उच्चीकरण के कार्य शामिल है।22 परियोजनाओं पर तेजी से कार्य चल रहा है| उनमें रामगंगा सीवरेज परियोजना मुरादाबाद, जायका सीवरेज योजना वाराणसी, सीवरेज योजना.1 कानपुर, रमना वाराणसी में एसटीपी का निर्माण व रख.रखाव, राम नगर वाराणसी में आई.एण्ड.डी तथा एसटीपी के कार्य, मथुरा नगर में आई.एण्ड.डी व एसटीपी के कार्य, शुक्लागंज उन्नाव में आई.एण्ड.डी व एसटीपी के कार्य, उन्नाव नगर में आई.एण्ड.डी व एसटीपी के कार्य, कानपुर नगर में एसटीपी के पुनरोद्धार व पनरबा में आई.एण्ड.डी व एसटीपी का निर्माण, नैनी, फाफामऊ व प्रयागराज में आई.एण्ड.डी व एसटीपी के कार्य, प्रयागराज नगर में निर्मित एसटीपी के पुनरोद्धार व रख.रखाव, इटावा नगर में आई.एण्ड.डी व एसटीपी के कार्य, कासगंज में आई.एण्ड.डी व एसटीपी के कार्य, सुल्तानपुर व जौनपुर में आई.एण्ड.डी व एसटीपी के कार्य, चुनार में फिकल स्लम मैनेजमेन्ट के कार्य, फिरोजाबाद में आई.एण्ड.डी के कार्य, बागपत नगर में आई.एण्ड.डी व एसटीपी के कार्य, मुजफ्फरनगर के सीवरेज योजनाओं के पुनरोद्धार के कार्य, बुढ़ाना नगर में आई.एण्ड.डी व एसटीपी के कार्य तथा मुरादाबाद व लखनऊ नगर में आई,एण्ड.डी व एसटीपी के कार्य सम्मिलित हैं।
Read More »