Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने एक बांछित अरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस ने एक बांछित अरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सासनी/हाथरस, जन सामना।   एसएचओ गौरव सक्सेनाके अनुसार वह अपने हमराह कांस्टेबिल अनुज कुमार एवं अधिकारी तथा एसआई शांतिशरण यादव के साथ करीब दस बजे सुबह शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव खिटौली में किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला कथित आरोपी आगरा अलीगढ रोड स्थित चौदह नंबर नलकूप भट्टा के निकट सडक के किनारे खडा हुआ हैं जो कहीं जाने की फिराक में है। सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मौजूद अरोपी भागने लगा। तभी पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर उसे पकड लिया और कोतवाली ले आई। जहां उसके खिलाफ पूर्व में दर्ज अभियोग के आधार पर जेल भेजा है, पुलिस ने अरोपी का नाम हरेन्द्र उर्फ हरिया, पुत्र पोप सिंह निवासी खिटौली बताया है।