Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिकायत की पुनरावृत्ति हुई तो होगा एक्शन-डीएम

शिकायत की पुनरावृत्ति हुई तो होगा एक्शन-डीएम

हाथरस, जन सामना। कोविड-19 के दृष्टिगत शोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज तहसील सादाबाद में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।  सादाबाद तहसील में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, सीडीओ आरबी भास्कर, उप जिलाधिकारी सादाबाद राजेश कुमार ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया।तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके समस्याओं का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत पहुॅचाने के लिये अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के आधार पर किया जाना सुनिश्चित करे एवं सरकारी भूमि में अबैध रूप से कब्जा करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी शिकायत की पुर्नावृत्ति होती है तो संबंधित अधिकारियो के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी। सादाबाद समाधान दिवस में दर्ज 35 प्रार्थना पत्रों  से 2 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत दी गई। जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं के निस्तारण में कोताही न बरतने के लिये अधिकारियों को आगाह किया और कहा कि लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध सख्त एक्शन लिया जायेगा। पोर्टल, तहसील समाधान दिवस तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का ससमय एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये। पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का किसी भी स्थिति में डिफाल्टर की श्रेणी में पहुचने से पूर्व निस्तारण करने के निर्देश दिये।इसके अलावा हाथरस तहसील में कुल 44 शिकायतों में से04 शिकायतों का, सासनी तहसील में कुल 16 शिकायतों में से 2 शिकायतों का, सिकन्द्राराऊ तहसील में कुल 46 शिकायतों में से 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।  इस अवसर पर, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव, जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह, एक्सीयन विद्युत, एक्सीयन जल निगम, नलकूप, सिंचाई, आदि विभागों के अभियन्ता तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।