हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला परामर्श केंद्र, थाना साइबर क्राइम, थाना एएचटीयू, आगंतुक कक्ष तथा निर्माणाधीन क्रेच की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के उपरांत चयन प्रक्रिया के अगले चरण में शामिल अभ्यर्थियों के चिकित्सा परीक्षण एवं चरित्र सत्यापन की प्रक्रिया के निष्पक्ष व सुचारू संचालन के लिए रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परीक्षण केंद्र का भी भ्रमण किया गया।
राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बने उपेंद्र यादव व महामंत्री संगीता तोमर
फिरोजाबाद। राजकीय शिक्षक संघ की शैक्षिक उन्न्यन संगोष्ठी एवं जनपदीय अधिवेशन राजकीय हाईस्कूल सिविल लाइन दबरई में आयोजित किया गया। जिसमें उपेंद्र यादव को राजकीय शिक्षक संघ का जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डीआईओएस धीरेंद्र कुमार ने किया। शैक्षिक उन्नयन पर विभिन्न विद्वानों द्वारा शिक्षकों को अधिक प्रभावी और रूचिकर कैसे बनाये जाने पर चर्चा की गई। इसके बाद निवर्तमान जिला मंत्री डॉ शैलेंद्र सिंह ने जनपदीय कार्यकारिणी को भंग कर चुनाव कराया। जिलाध्यक्ष पद के लिए उपेंद्र यादव, विजय पाल सिंह, योगेंद्र सिंह ने आवेदन किया। जिसमें उपेंद्र यादव को 60, योगेंद्र सिंह को 35 और विजय पाल सिंह को 16 मत मिले।
श्री ग्यारहमुखी हनुमान मंदिर के 12वें वार्षिकोत्सव पर निकली कलश यात्रा
कानपुर। श्री ग्यारहमुखी हनुमान मंदिर के 12वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर नौबस्ता स्थित आवास विकास हंसपुरम में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन आरंभ हुआ। इसका शुभारंभ आचार्य पंडित सुभाष चंद्र जी महाराज ने पूजन कर किया। इस अवसर पर आचार्य पंडित सुभाष चंद्र जी महाराज ने बताया कि आज विशाल कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर क्षेत्र में निकाली गई, जिसमें हजारों महिला श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश रखकर परिक्रमा की। उन्होंने बताया कि 9 मई को वेदी पूजन एवं कथा प्रारंभ होगी। 14 मई को ब्राह्मण बालकों का यज्ञोपवीत संस्कार प्रातः काल से शुरू होगा। 15 मई को व्यास पूजन एवं फूलों की होली के साथ कथा का समापन किया जाएगा। 16 मई को सभी देवताओं का पूजन, श्रृंगार, हवन तथा विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपाइयों ने मनाया विजय दिवस
हाथरस। भारतीय सेना द्वारा हाल ही में पाकिस्तान में घुसकर किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर सर्जिकल स्ट्राइक’ की सफलता पर भारतीय जनता पार्टी शहर कमेटी, हाथरस द्वारा बुधवार को विजय दिवस के रूप में जश्न मनाया गया। यह कार्यक्रम घंटाघर स्थित मोहनगंज सेंट जॉन्स स्कूल के बाहर आयोजित किया गया, जहाँ कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत नारे लगाए और सेना की वीरता को सलाम किया। कार्यक्रम के दौरान “हिंदुस्तान जिंदाबाद”, “भारतीय सेना जिंदाबाद”, तथा “मोदी जी जिंदाबाद” जैसे गगनभेदी नारों के साथ कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और मिठाइयाँ बाँटकर अपनी खुशी का इज़हार किया।
साहित्य अकादेमी द्वारा बहुभाषी साहित्य मंच का आयोजन
नई दिल्ली। साहित्य अकादेमी द्वारा आज राजधानी में आयोजित “साहित्य मंच” कार्यक्रम में चार भाषाओं के रचनाकारों ने बहुभाषी रचना-पाठ के माध्यम से साहित्य की विविधता और समृद्धता का सुंदर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओड़िआ कवि संग्राम मिश्र ने की और संचालन अकादेमी के उपसचिव देवेंद्र कुमार देवेश ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत असमिया लेखिका रत्नोत्तमा दास द्वारा उनकी कहानी ‘रई जावा घड़ी’ के अंग्रेज़ी अनुवाद ‘The Watch on Her Wrist’ के पाठ से हुई। यह कहानी एक डॉक्टर के मनोवैज्ञानिक संघर्ष को दर्शाती है, जिसमें वह एक बच्ची की दुर्घटना से आंतरिक रूप से व्यथित हो जाता है।
हवाई हमले से सुरक्षा हेतु जीआईसी ग्राउंड में मॉक ड्रिल का आयोजन
रायबरेली। भारत सरकार के निर्देशानुसार रायबरेली के जीआईसी ग्राउंड में आज हवाई हमले की संभावित स्थिति से निपटने के उद्देश्य से एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास की निगरानी जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने की। ड्रिल का मुख्य उद्देश्य नागरिकों और प्रशासन को आपातकालीन परिस्थितियों—विशेष रूप से युद्ध जैसे हालात—में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया हेतु मानसिक रूप से तैयार करना था। इस दौरान सुरक्षा एजेंसियों, अग्निशमन विभाग, पुलिस बल और आपदा मित्रों ने समन्वित रूप से भाग लिया। स्कूल के विद्यार्थियों और आमजन को व्यवहारिक उपायों के माध्यम से जागरूक किया गया कि हवाई हमले की स्थिति में क्या करें और क्या न करें।
रायबरेली में 9 मई को रोजगार मेले का आयोजन, टाटा मोटर्स में 400 पदों पर होगी भर्ती
रायबरेली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), गोरा बाजार, रायबरेली में 9 मई 2025 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में टाटा मोटर्स, लखनऊ एवं पंतनगर (उत्तराखंड) द्वारा अप्रेंटिसशिप एवं टेम्परेरी ऑपरेटर पदों के लिए कुल 400 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। मेले में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए फिटर, मोटर मेकेनिक, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, टूल एंड डाई मेकर, मेकेनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक, आरएसी, कोपा, शीट मेटल वर्कर, ट्रैक्टर मेकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक, इलेक्ट्रिकल वाइंडर, मेकेनिक मशीन टूल मेंटिनेंस, पावर इलेक्ट्रिशियन, डीजल मेकेनिक, ऑटो इलेक्ट्रॉनिक्स व ऑटो इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक सहित विभिन्न तकनीकी ट्रेडों के अभ्यर्थियों के लिए अवसर उपलब्ध हैं।
आरेडिका रायबरेली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन
रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका), रायबरेली में बुधवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आरेडिका चिकित्सालय के सहयोग से मेदांता अस्पताल, लखनऊ से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस पहल का उद्देश्य न केवल कर्मचारियों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच करना था, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और संवेदनशील बनाना भी था। शिविर में डॉ. अनिल (पल्मोनोलॉजिस्ट), डॉ. हिमांशू (गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट), एवं डॉ. विजय मौर्या (अस्थिरोग विशेषज्ञ) सहित मेदांता के विशेषज्ञों ने कुल 356 मरीजों की जांच की। इसके अतिरिक्त, 121 रोगियों ने फाइब्रोस्कैन, 44 ने पीएफटी और 75 ने बीएमडी जैसी विशेष जाँच सेवाओं का लाभ उठाया।
एनटीपीसी ऊँचाहार में मिसाइल हमले पर मॉक ड्रिल का सफल आयोजन
ऊँचाहार। भारत सरकार के निर्देशानुसार एनटीपीसी ऊँचाहार में आज एक मिसाइल हमले की परिकल्पना पर आधारित मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। यह अभ्यास आईसीएच प्लांट कैंटीन के समीप किया गया, जिसका उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों और विभागों के बीच समन्वय का परीक्षण करना था। ड्रिल के दौरान, प्लांट के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर मिसाइल हमले की स्थिति को दर्शाया गया। आग लगने की स्थिति में अग्निशमन वाहनों को तुरंत बुलाया गया और CISF जवानों सहित विभिन्न विभागों की टीमें सक्रिय रूप से घटनास्थल पर पहुंचीं।
राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार के लिए वाहन रवाना
फिरोजाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 10 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए यातायात विभाग ने प्रचार वाहन उपलब्ध करा दिया है। जिसका शुभारंभ जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर किया।
प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज अतुल चौधरी ने बताया कि प्रचार वाहन जिले की तहसीलों एवं ब्लाकों में भ्रमण करेगा। लोगो को राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी देगा। लोक अदालत प्रातः सात बजे से शुरू होगी। जिसमें आपसी सुलह समझौतें से न्यायालयों में विचाराधीन मुकदमों का निस्तारण कराया जाएगा।