Saturday, May 24, 2025
Breaking News

तेज आवाज में बात करने से टोकने पर हत्या

देसी शराब की दुकान पर हुआ था विवाद, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
फिरोजाबाद। देसी शराब की दुकान पर हेड फोन लगाकर तेज आवाज में बात करने से टोकने पर आरोपी ने चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी। उसके बाद मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।
थाना उत्तर क्षेत्र के ककराउ गांव निवासी 33 वर्षीय संजय पुत्र राजेंद्र सिंह शुक्रवार को ककराउ देसी शराब की दुकान पर बैठकर शराब पी रहा था। वहीं, कुछ लोग और भी बैठकर शराब पी रहे थे। एक युवक कान में ईयर लीड लगाकर तेज आवाज में बातें कर रहा था। संजय के टोकने से वह नाराज हो गया। वह वहां से चला गया और फिर वापस चाकू लेकर लौट आया। उसने चाकू से संजय की गोदकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

Read More »

डीएम के निर्देश पर बीएसए के नेतृत्व में जांच टीम ने किया गांव टीकरी में विकास कार्यों का सत्यापन, प्रधान पक्ष ने किया हंगामा

हाथरस। सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव टीकरी खुर्द की ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों में अनियमितताओं की शिकायत के बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर सत्यापन किया। जांच के दौरान ग्राम प्रधान पक्ष के लोगों ने विरोध करते हुए टीम से तीखी नोकझोंक की, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। ग्राम पंचायत सदस्य द्वारा विकास कार्यों में घोटाले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी, जिसके बाद जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम का गठन किया। जांच के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) स्वाती भारती के नेतृत्व में टीम में जिला कोऑर्डिनेटर अशोक चौहान, दुष्यंत कुमार और सहायक अभियंता दीपक कुमार को शामिल किया गया। जांच टीम जब ग्राम में पहुंची और विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन शुरू किया, उसी दौरान ग्राम प्रधान पक्ष के लोग वहां आ पहुंचे और जांच का विरोध करने लगे। टीम और प्रधान पक्ष के बीच तीखी बहस हुई, जिससे गांव में माहौल गर्मा गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। हंगामे के बावजूद जांच टीम ने अपना कार्य जारी रखा और विभिन्न विकास कार्यों की स्थिति का अवलोकन किया। जांच पूरी करने के बाद टीम जिला मुख्यालय को लौट गई। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती ने बताया कि ग्रा

Read More »

दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने किया प्रतिभाग

हाथरस। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित “स्वच्छ भारत मिशन 2.0” के अंतर्गत क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केन्द्र, लखनऊ द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य मिशन निदेशक द्वारा की गई, जबकि समन्वय का कार्य डॉ. नसरुद्दीन, सहायक निदेशक द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के 33 जनपदों की 70 नगर पालिकाओं के अध्यक्षों ने भाग लिया। नगर पालिका परिषद, हाथरस की ओर से पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहभागिता की। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने नगर पालिका परिषद, हाथरस की ओर से प्रभावी प्रस्तुतीकरण किया और संस्था से संबंधित प्रमुख जानकारी साझा की।

Read More »

तूफान में फंसे इंडिगो विमान को पाकिस्तान ने नहीं दी अपने हवाई क्षेत्र के उपयोग की मंजूरी

राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली एक घरेलू उड़ान बुधवार को एक अराजक स्थिति से गुजरी, जब इंडिगो विमान को भयंकर ओलावृष्टि और गंभीर अशांति का सामना करना पड़ा। विमान से कई चेतावनियाँ जारी की गईं। पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से आपातकालीन मार्ग के लिए अनुरोध अस्वीकार कर दिए जाने के बाद विमान को 8,500 फीट प्रति मिनट की दर से नीचे उतरना पड़ा। विमानन नियामक डीजीसीए ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट के पायलट ने खराब मौसम से बचने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया। घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डीजीसीए ने कहा कि विमान में सवार किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है।

Read More »

विधायक सदर ने दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण किए वितरित

रायबरेली। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत जनपद के दिव्यांगजनों को निःशुल्क उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक केन्द्र रतापुर परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक अदिति सिंह, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने सहभागिता की।
इस अवसर पर विधायक अदिति सिंह ने दिव्यांगजनों के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उपस्थित लाभार्थियों को इन योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में चिन्हित 37 पात्र दिव्यांगजनों को कुल 63 सहायक उपकरण वितरित किए गए, जिनमें 28 ट्राईसाइकिल, 26 बैसाखी, 5 व्हीलचेयर एवं 4 स्मार्ट केन शामिल थीं। इसके अतिरिक्त 7 नए दिव्यांगजनों का विभिन्न योजनाओं हेतु चिन्हांकन भी किया गया।

Read More »

कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करके उन्हें प्रोत्साहित किया

ऊंचाहार, रायबरेली। भारतीय विद्युत क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एनटीपीसी अपने मूल दायित्व के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में सामाजिक सरोकार के लिए जानी जाती है। इसी क्रम में एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हाल ही में आए परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यकारी निदेशक अभय कुमार श्रीवास्तव ने इन मेधावी छात्रों से संवाद स्थापित किया, परीक्षा परिणामों पर चर्चा की, उन्हें शाबाशी दी और भविष्य में उज्ज्वल करियर बनाने के लिए उपयोगी सुझाव भी दिए। श्री श्रीवास्तव ने एनटीपीसी की कार्यप्रणाली और उपलब्धियों के बारे में जानकारी साझा कर छात्रों की जिज्ञासा को भी शांत किया।

Read More »

कानपुर की सेन पश्चिम थाना पुलिस पर लगा भू-माफियाओं से गठजोड़ का आरोप

⇒पीड़ित ने पुलिस आयुक्त को दिया नामजद शिकायती पत्र
⇒भू-माफियाओं से बचाने हेतु पुलिस आयुक्त से लगाई गुहार
कानपुर: जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस वर्तमान में भू-माफियों का सफाया करने में जुटी है और भू-माफियों के खिलाफ मामले आयेदिन दर्ज किये जा रहे हैं लेकिन इसी बीच एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिससे कानपुर पुलिस की छवि पर बट्टा लगता दिख रहा है।
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के थाना सेन पश्चिम पारा अन्तर्गत चौकी प्रभारी को शामिल करते हुए एक पीड़ित ने आरोप लगाते हुए पुलिस आयुक्त को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Read More »

किसान की निर्मम हत्या करने के आरोप में 3 अभियुक्त गिरफ्तार

-रुपयों का लेन-देन बना हत्या का कारण
-तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल
कानपुर: जन सामना संवाददाता। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के थाना सजेती पलिस टीम द्वारा ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश 72 घण्टे में करने का दावा किया गया है और किसान की निर्मम हत्या करने के आरोप में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बताते चलें कि बिगत 18 मई 2025 को सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम कुआंखेड़ा में धर्मेद्र सचान उर्फ कुर्री सचान की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ट्यूवेल पर हत्या कर दी गई थी। सूचना पर एसीपी घाटमपुर एवं थानाध्यक्ष सजेती व फॉरेंसिक फील्ड यूनिट एवं डॉग स्क्वॉड द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई थी। अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस मामले का खुलासा करते हुए मोतीपुर कुआं खेड़ा निवासी अभियुक्त पप्पू उर्फ उदय नारायन, सुरेश व कमलेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
अपर पुलिस उपायुक्त कानपुर दक्षिण महेश कुमार के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में पप्पू उर्फ उदय नारायण द्वारा बताया गया कि उसने धर्मेंद्र उर्फ कुर्री से 2 लाख रुपये ब्याज पर लिए थे, जिसमें से कुछ पैसे वापस कर दिए थे।

Read More »

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का अंतिम संस्कार: जब पूरी क्लास फेल होती है, तो सिस्टम अपराधी होता है

हरियाणा के 18 सरकारी स्कूलों में 12वीं का रिजल्ट शून्य प्रतिशत रहा, जो राज्य प्रायोजित शैक्षिक विफलता का संकेत है। यह केवल छात्रों की असफलता नहीं, बल्कि पूरे शिक्षा तंत्र की नाकामी है — जिसमें शिक्षक नहीं, संसाधन नहीं और जवाबदेही भी नहीं। सरकार को पहले से इन स्कूलों की हालत पता थी, फिर भी कोई सुधार नहीं किया गया। यह स्थिति शिक्षा के अधिकार के साथ धोखा है और गरीब छात्रों के सपनों की हत्या है। अब सवाल पूछना जरूरी है — वरना यह ढांचा पूरी पीढ़ी को अंधेरे में धकेल देगा।
– डॉ सत्यवान सौरभ
हरियाणा के सरकारी स्कूलों से एक शर्मनाक और विचलित कर देने वाली खबर सामने आई है — 12वीं बोर्ड परीक्षा में राज्य के 18 स्कूलों का परिणाम शून्य प्रतिशत रहा। यानी पूरे स्कूल से एक भी छात्र पास नहीं हुआ। यह घटना महज कुछ छात्रों के फेल होने की बात नहीं है, बल्कि यह पूरे शिक्षा तंत्र की नंगेपन के साथ पोल खोलने वाली स्थिति है। यह सिर्फ रिजल्ट नहीं, एक पीढ़ी के सपनों की सामूहिक हत्या है।

Read More »

पीएम मोदी ने किया हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी रहे मौजूद

हाथरस। विकसित भारत के अमृत स्टेशन कार्यक्रम के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन के नवविकसित कार्यों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आयोजित किया गया। हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर आयोजित लोकार्पण समारोह में केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में पुनर्विकसित 103 अमृत रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में रेलवे का व्यापक विकास हुआ है। उन्होंने आंकड़ों के माध्यम से बताया कि 2009 से 2014 के बीच उत्तर प्रदेश को रेलवे बजट में औसतन 1100 करोड़ रुपये मिलते थे, जबकि 2024-25 में यह राशि बढ़कर 20,000 करोड़ रुपये हो गई है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हाथरस सिटी स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया गया है।

Read More »