Saturday, May 24, 2025
Breaking News

नासा की वेबसाइट को हैकरों से बचाने वाले छात्र को पार्षद ने किया सम्मानित

कानपुर नगर। वार्ड 65 नौबस्ता पश्चिम निवासी कक्षा 11वीं के छात्र युवराज गुप्ता को पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने उनके घर पहुंचकर सम्मानित किया। युवराज ने अपनी प्रतिभा से न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी शहर का नाम रोशन किया है। सम्मान समारोह के दौरान पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि युवराज ने कम उम्र में अपनी प्रतिभा से भारत का नाम ऊंचा किया है। उन्होंने यह उपलब्धि बिना किसी विशेष संसाधन के हासिल की है, जो युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। पार्षद ने मिष्ठान खिलाकर, पटका पहनाकर और मोमेंटो भेंट कर युवराज को सम्मानित किया। युवराज गुप्ता ने बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से ऑनलाइन माध्यम से साइबर सुरक्षा का अध्ययन कर रहे हैं। अब तक वे महाराष्ट्र, उड़ीसा समेत कई राज्यों की पुलिस को साइबर सुरक्षा से संबंधित तकनीकी जानकारी दे चुके हैं। नासा ने उन्हें एक प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया है।

Read More »

एनटीपीसी की नई प्रमोशन पॉलिसी के विरोध में ऊंचाहार परियोजना के कर्मचारी आंदोलनरत

रायबरेली। एनटीपीसी की नई प्रमोशन पॉलिसी-2025 को लेकर कर्मचारियों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। ऊंचाहार परियोजना में ऑफिसर्स एसोसिएशन ने इस पॉलिसी के विरोध में 16 मई को हाथ में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया और अब संगठन प्रतिदिन गेट मीटिंग कर रहा है। एनटीपीसी ऊंचाहार के अधिकारियों ने नई प्रमोशन पॉलिसी, जो कि 8 मई 2025 से लागू की गई है, के खिलाफ आज भी गेट मीटिंग की। अधिकारियों ने बैठक में कहा कि यह पॉलिसी बिना सेंट्रल नेफ़ी (NEFI) की सलाह और मंजूरी के लागू कर दी गई है। नई प्रमोशन पॉलिसी के अनुसार अब जूनियर एग्जीक्यूटिव का प्रमोशन चार साल की सेवा के बाद ही संभव होगा, जबकि पहले यह अवधि तीन साल थी।

Read More »

ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पर एनटीपीसी ने चलाया स्वच्छता अभियान

रायबरेली। स्वच्छता पखवाड़े के तहत एनटीपीसी द्वारा ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव ने किया। उनके साथ सभी विभागाध्यक्ष, शीर्ष अधिकारी, मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा, स्वच्छता पखवाड़ा टीम तथा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने मिलकर खुद झाड़ू लगाई और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। परियोजना प्रमुख ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता सभी का स्वाभाविक मिशन बनना चाहिए, ताकि हम स्वयं और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ रख सकें। स्टेशन को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए एनटीपीसी द्वारा रेलवे विभाग को डस्टबिन भी प्रदान किए गए।

Read More »

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेंशनर भवन का किया लोकार्पण

रायबरेली। वित्त एवं संसदीय मंत्री सुरेश खन्ना ने कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित पेंशनर भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह भवन जनपद के पेंशनरों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा होगी, जहां वे अपने सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पेंशनरों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इस भवन के निर्माण से उनकी सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर पेंशनर भवन के निर्माण और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पेंशनर दिवस के अवसर पर जनपद में पेंशन भवन बनाने की मांग की गई थी, इस पेंशनर भवन का निर्माण 17.57 लाख रुपए से कराया गया है, जिला प्रशासन के सहयोग से सीएसआर फण्ड से फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्था कराई गई है। यह भवन आज पेंशनरों को समर्पित है।

Read More »

बस स्टेशन पर बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के सहयोग से संचालित हो रहा निःशुल्क प्याऊ, स्काउट-गाइड के बच्चे कर रहे समाज सेवा

सलोन, रायबरेली। भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में सलोन बस स्टेशन पर संचालित निःशुल्क प्याऊ सेवा का शुक्रवार को पांचवां दिन रहा। यह सेवा 19 मई से शुरू हुई है और 27 मई 2025 तक चलेगी। कार्यक्रम का संचालन जिला ट्रेनिंग कमिश्नर (गाइड) डॉ. साधना शर्मा के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस सामाजिक सेवा में स्काउट-गाइड के बच्चे भीषण गर्मी में आने-जाने वाले यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध करा रहे हैं। इस पुनीत कार्य में मंत्री मोहम्मद आजम, प्रधानाध्यापक मोहम्मद वसीम, सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान सहित अनेक जनप्रतिनिधि सहयोग कर रहे हैं। शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे खंड शिक्षा अधिकारी सुधा कुमारी वर्मा ने बस स्टेशन पहुंचकर प्याऊ का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों को समाज सेवा के टिप्स देते हुए कहा कि उनके माता-पिता और शिक्षक गर्व के अधिकारी हैं, जिन्होंने ऐसे संस्कारवान बच्चों का निर्माण किया।

Read More »

मालवीय मिशन द्वारा ऊंचाहार के सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए प्याऊ

भीषण गर्मी में राहगीरों को मिलेगा शीतल जल, भाजपा नेता अभिलाष कौशल ने किया उद्घाटन
ऊंचाहार, रायबरेली। हिन्दू सनातन धर्म में जल दान को सबसे बड़ा दान माना गया है। पितरों के तर्पण से लेकर सामाजिक परंपराओं तक, जल का महत्व सदियों से हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा रहा है। इसी कड़ी में मालवीय मिशन एनटीपीसी द्वारा ऊंचाहार क्षेत्र में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ स्थापित किए गए हैं, जिससे आम जनमानस और राहगीरों को गर्मी के मौसम में शीतल जल उपलब्ध कराया जा सके। शुक्रवार को सवैया तिराहा स्थित एक सार्वजनिक प्याऊ के उद्घाटन अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने कहा कि जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। जहां जल है, वहीं जीवन है।

Read More »

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किश्त जून में होगी जारी

कृषि विभाग वंचित किसानों के लिए चला रहा है अभियान
फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20 वी किश्त जून, के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी की जानी है। कृषि विभाग द्वारा 31 मई, तक योजना के अन्तर्गत जनपद में लाभ से वंचित कृषको को लाभ प्रदान कराने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है।
उपकृषि निदेशक सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत जिला प्रशासन, ग्राम स्तरीय नोडल अधिकारियों, जन सेवा केन्द्रो एवं इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक के अधिकारियों को लगाया गया है।जिन किसानों के द्वारा अभी तक अपना भूमि अंकन, ई केवाईसी, अपने बैंक खातों को आधार से लिंक नही कराया है वे कृषि विभाग के ग्राम स्तरीय नोडल अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्याओं को दूर करा लें। भूमि अंकन हेतु तहसील से सत्यापित खतौनी की प्रति कृषि विभाग में उपलब्ध करानी होगी।

Read More »

परेड की सलामी लेकर पुलिस कर्मियों से लगवाई दौड़

एसएसपी ने टोलीवार ड्रिल की कार्यवाही कराई
फिरोजाबाद। पुलिस लाइन में आयोजित परेड की एसएसपी ने सलामी लेते हुए पुलिसकर्मियों से शारीरिक मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई। अनुशासन, एकरूकता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल की कार्यवाही कराई गई। सराहनीय कार्य करने वाले 887 आरक्षी उग्रसेन को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने शुक्रवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में सलामी लेते हुए पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चौक करते हुए शस्त्रों के संचालन एवं उचित रख-रखाव हेतु अभ्यास करवाते हुए निर्देश दिए। परेड के पश्चात पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड, क्रेच, लाइब्रेरी, कैंटीन, स्टोर, परिवहन शाखा, भोजनालय, आटाचक्की, बारबर शॉप, पुलिसकर्मियों के बैरक आदि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सीओ सदर चंचल त्यागी, प्रतिशार निरीक्षण के अलावा अधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

राजकीय शिक्षक संघ ने प्रभारी डीआईओएस से की शिष्टाचार भेंट

फिरोजाबाद। राजकीय इंटर कॉलेज एवं राजकीय हाईस्कूल के जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शासन द्वारा दिए गए टैबलेट को देकर सम्मानित किया गया। वहीं राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उपेंद्र यादव एवं प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ संजीव यादव के संयुक्त नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक मुदिता पांडे से उनके कार्यालय सिविल लाइन दबरई में शिष्टाचार भेंट की एवं राजकीय शिक्षकों की लंबित प्रकरणों, समस्याओ (एनपीएस, कैशलेस हेल्थ कार्ड, मेडिकल क्लेम आदि) पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। सभी प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित कराने का आश्वासन दिया गया। डीाआईओएस ने सत्र 2023-24 में इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले राजकीय इंटर कॉलेज नगला बल्ल की छात्रा दिव्या एवं हाईस्कूल में सर्वोत्तम अंक प्राप्तकर्ता राजकीय हाई स्कूल दबरई के छात्र दिलीप कुमार को शासन से प्राप्त टैबलेट देकर सम्मानित किया गया।

Read More »

वंदन योजना के अंतर्गत प्राप्त प्रस्तावों की हुई समीक्षा

सीआरएस फंड के अलावा सांसद, विधायक निधि से होगा विकास
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में वन्दन योजना के अंतर्गत प्राप्त प्रस्ताव वित्तीय वर्ष 2025-26 की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी विशु राजा, उप जिलाधिकारी शिकोहाबाद गजेंद्र सिंह व सिरसागंज अधिशासी अभियंता लोक निर्माण खंड 2, अधिशासी अभियंता जल निगम व नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत मक्खनपुर के अधिशासी अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद द्वारा श्री गवां देवी दुर्गा मंदिर और नगर पंचायत मक्खनपुर द्वारा भोलेनाथ मंदिर बिल्टीगढ़ राघोल के धार्मिक क्षेत्रों में संपर्क मार्ग, विश्राम स्थल, पेयजल की व्यवस्था, लाइटिंग, पेंटिंग आदि कार्य पर्यटन विभाग के समन्वय में से कराए जाने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया।

Read More »