रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता ।मंगलवार को ईद उल फितर की पूरी तैयारी हो चुकी है। इस दौरान नगर के कुल आठ स्थानों पर नमाज अदा की जायेगी ।सबसे पहले सात बजे मास्टर गंज मीर शाह दरगाह में नमाज होगी। उसके बाद आठ बजे सुन्नी जमात की नमाज भीतरी गांव की बड़ी मस्जिद और नूर मियां जामा मस्जिद में शिया जमात की नमाज होगी। इसी समय ईदगाह में भी बड़ी नमाज होगी , जिसमे करीब हजार लोग एक साथ नमाज पढ़ेंगे।
Read More »डीएम-एसपी ने ईद-उल-फितर के अवसर पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं
डीएम ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए ईद-उल-फ़ितर मनाने की अपील की
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि ईद-उल-फितर का त्यौहार खुशी और मेल-मिलाप का सन्देश लेकर आता है। खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए। डीएम ने लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए ईद-उल-फितर मनाने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने भी जनपद वासियों से सामाजिक एकता को बरकरार रखते हुए और शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाने की अपील की।
मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री 5 मई को जनपद में
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना एवं प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी 4 मई को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सायं 07ः00 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस रायबरेली में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।
Read More »धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू 29 जून तक
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनपद में 3 मई 2022 को ईद-उल-फितर व परशुराम जयंती, 09 मई लोक नायक महाराणा प्राप्त जयंती, 16 मई बुद्ध पूर्णिमा एवं जनपद में होने वाली विभिन्न प्रकार की होने वाली अन्य परीक्षाओं को देखने के साथ-साथ, कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के रोकथाम हेतु, ऐसी दशा में उक्त आशंकाओं के निवारण के लिए जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु, दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है।अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) अमित कुमार ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा जारी कर दी है। यह निषेधाज्ञा 1 मई 2022 से 29 जून 2022 तक लागू रहेगी।
Read More »डीएम ने जनसुनवाई में फरियादियों की सुनी समस्याएं त्वरित निस्तारण के दिए आदेश
विभाग में जरूरत मंदो को अनावश्यक दौड़ाया न जाए त्वरित निस्तारण कर फरियादी को पूर्ण रूप से करे संतुष्ट : माला श्रीवास्तव
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकारी दिलाये लाभ: डीएम
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट कक्ष में फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों को नियमानुसार तत्काल निस्तारण करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की मंशा के अनुरूप नियमानुसार कार्यवाही करें तथा सरकार की महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं का पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जिले के विभागाध्यक्ष को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी विभाग में जरूरत मंदो को अनावश्यक दौड़ाया न जाए, त्वरित निस्तारण कर फरियादी को पूर्ण रूप से संतुष्ट करे, जिससे शासन प्रशासन के प्रति भरोसा कायम रहे। तहसील एवम थाना स्तर के मामले वही निस्तारित किए जाए, जरूरत मंद को व्यर्थ में जिला मुख्यालय पर भाग दौड़ नही करना पड़े। जिस तहसील की सबसे अधिक फरियादी जिला मुख्यालय पर आए और उनकी समस्या नही सुनी गई समय से निस्तारण करने में लापरवाही बरती गई तो कड़ी कार्यवाही होनी तय है।
Read More »डीएम के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण
फील्ड स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही: माला श्रीवास्तव
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देश पर जनपद स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से एक साथ विगत 28 अप्रैल को प्रातः 7.30 बजे से लेकर मध्याह 12.00 बजे तक जनपद के समस्त विकास खण्डों तथा नगरीय क्षेत्र के आंगन बाड़ी केन्द्रों तथा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लगभग 300 प्राथमिक विद्यालयों तथा 300 आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण कराया गया। अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर विद्यालयों में अध्यापकों एवं छात्रों की उपस्थिति, मध्याहन भोजन वितरण तथा कायाकल्प के अन्तर्गत कराए गए कार्यों का विस्तृत निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया।
Read More »समैयार ने एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक का संभाला पदभार
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। अभय कुमार समैयार ने एनटीपीसी ऊंचाहार के मुख्य महाप्रबंधक का पद भार ग्रहण किय है। इससे पहले समैयार एनटीपीसी की दर्लिपाली परियोजना में बतौर मुख्य महाप्रबंधक कार्यरत थे।उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई भागलपुर विश्वविद्यालय से पूरी की है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद 1987 में एनटीपीसी में अभियंता प्रशिक्षु के रूप में उन्होंने करियर की पारी की शुरुआत की और इनकी विंध्याचल प्रोजेक्ट में पहली तैनाती हुई।एनटीपीसी में 35 से अधिक वर्षों के अपने सेवा के दौरान उन्होंने एनटीपीसी के बड़े प्रोजेक्ट रामागुंडम, वल्लुर और लारा आदि में अपनी सेवाएं प्रदान करने के साथ ही कई अन्य परियोजनाओं में भी कार्य किया है। अभय कुमार समैयार ने एनटीपीसी के कई परियोजनाओं में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए दर्लिपाली परियोजना में मुख्य महाप्रबंधक के पद पर अपनी सफल ज़िम्मेदारी का निर्वाह किया।
Read More »दबंगों के जुल्म से सिसक रहा गरीब परिवार, कोतवाली की चौखट पर भी नहीं मिल रहा न्याय
ऊंचाहार परियोजना के द्वारा बेहतर बिजली उत्पादन के बाद अचानक से हटाए गए सीजीएम
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जहां एक ओर पूरे देश भर में बिजली किल्लत मची हुई है। सरकार और विद्युत परियोजनाएं भरपूर बिजली उत्पादन के लिए दिन रात एक कर रही हैं और इसी मेहनत का परिणाम यह हुआ कि एनटीपीसी ऊंचाहार की परियोजना ने बीते दिनो अपनी सभी इकाइयों से पूरी क्षमता के साथ बिजली का उत्पादन कराया और अन्य परियोजनाओं की अपेक्षा एनटीपीसी ऊंचाहार की परियोजना ने बिजली उत्पादन में बेहतर प्रदर्शन किया है और बिजली उत्पादन करके सरकार की मदद की है, जिससे कि यहां से उत्पादित बिजली जाने वाले हर राज्यों को सुलभ हो सकी है। यह महज एक दूसरी परियोजनाओं से प्रदर्शन करने की होड़ नहीं थी बल्कि इसमें एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी के द्वारा अच्छी प्रबंधन नीति अपनाई गई थी। जिसमें परियोजना के सभी कर्मचारियों ने अच्छी बिजली उत्पादन में अपनी भूमिका निभाई। इस बेहतर प्रदर्शन का श्रेय सभी कर्मचारियों के साथ साथ महाप्रबंधक को भी जाता है।
Read More »एनटीपीसी ऊंचाहार मे कोयले का पर्याप्त भंडारण: डीआरएम
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।एनटीपीसी ऊंचाहार मे कोयला प्रचुर मात्रा मे उपलब्ध है। उक्त विचार उत्तर रेलवे के मण्डल रेल प्रबन्धक सुरेश कुमार सप्र ने ऊंचाहार परियोजना मे भ्रमण के दौरान व्यक्त किए। विद्युत उत्पादन की दृष्टि से ऊंचाहार परियोजना की उपयोगिता को समझते हुये डीआरएम ने परियोजना का दौरा किया और विद्युत गृह के वैगन टिप्लर साइट एवम कंट्रोल रूम के निरक्षण के साथ साथ कोयले के भंडारण एवं उपलब्धता का जायजा लिया। डीआरएम एनटीपीसी की कार्यप्रणाली तथा कोल प्रबंधन सिस्टम से काफी प्रभावित हुये। परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक के नेतृत्व मे एनटीपीसी प्रबंधन ने डीआरएम का स्वागत किया तथा कोयले को परियोजना तक पहुंचाने मे रेलवे के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
Read More »