Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम-एसपी ने ईद-उल-फितर के अवसर पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं

डीएम-एसपी ने ईद-उल-फितर के अवसर पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं

डीएम ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए ईद-उल-फ़ितर मनाने की अपील की
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि ईद-उल-फितर का त्यौहार खुशी और मेल-मिलाप का सन्देश लेकर आता है। खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए। डीएम ने लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए ईद-उल-फितर मनाने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने भी जनपद वासियों से सामाजिक एकता को बरकरार रखते हुए और शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाने की अपील की।
सीडीओ प्रभाष कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डा0 प्रेम प्रकाश उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, एडीआईओ इंजेश सिंह, मो0 राशिद सहित जनपद के कई अधिकारियों ने भी जनपद वासियों को ईद-उल-फितर की हार्दिक बधाई दी है।