Monday, November 25, 2024
Breaking News

बच्चों के सर्वागींण विकास का अभिभावकों को दिया आश्वासन

ऊंचाहार, रायबरेलीः संवाददाता। सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज, ऊर्जा विहार ऊँचाहार में मंगलवार 2 अप्रैल सन 2024 दिन मंगलवार से नए सत्र की शुरुआत हुई। जिसमें विद्यालय के प्रवेश द्वार पर ही भैया- बहनों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष आर .पी. बाथम, सदस्य गयाप्रसाद, प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह, जीवनदीप सेवा समिति, एनटीपीसी ऊँचाहार के सचिव प्रेमशंकर श्रीवास्तव सहित विद्यालय के अभिभावक, आचार्य और आचार्या व बहनों ने ज्ञान दायिनी मां वीणापाणि का विधि विधानपूर्वक पूजन सम्पन्न कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात वंदना स्थल पर सुन्दर कांड का आयोजन किया गया। जिसमें सभी भैया-बहनों ने बड़े ही उत्साह, जोश और उमंग के साथ सहभाग किया। हवन- पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

Read More »

रैली निकाल कर मतदान के प्रति किया जागरूक

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। जिले की राही विकास क्षेत्र के कलंदरपुर ग्राम सभा स्थित कंपोजिट विद्यालय कलंदरपुर में बच्चों के द्वारा मतदाता रैली निकालकर स्लोगन के माध्यम से गांव वासियों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। अध्यापिकाओं ने मतदान करने का महत्व भी लोगों को बताया और लोगों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करने जाएं।

Read More »

लोकतंत्र के यज्ञ में प्रत्येक नागरिक को देनी चाहिए अपनी आहुतिः हिमांशु शर्मा

फिरोजाबादः संवाददाता। सीएल जैन महाविद्यालय में मंगलवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वैभव जैन ने छात्र-छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई।
ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि लोकसभा चुनाव में जिला में शत प्रतिशत मतदान के लिए मंगलवार को विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व को समझाते हुए शपथ ग्रहण करवाई गई। जात-पात, रंग, भेद, धर्म तथा अन्य किसी भी प्रलोभन से ऊपर उठकर मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करना हम सभी का कर्तव्य है। मोबाइल एप्लीकेशन हेल्पलाइन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। जिसमें हम अपना मतदान केंद्र, मतदाता सूची में क्रमांक आदि भी देख सकते हैं। लोकसभा चुनाव के इस पर्व में हम सभी मतदाता बढ़-चढ़कर भाग ले तथा लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करें।

Read More »

मतदान के लिए मतदान की दिलाई शपथ

फिरोजाबादः संवाददाता। सुहागनगरी में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कम मतदान वाले मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को अनिवार्य मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
मंगलवार को जनपद की स्वीप ब्रांड एंबेसडर संध्या द्विवेदी एवं मूवी शर्मा के नेतृत्व में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैलई मतदान केंद्र पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संतोष कुमारी के सहयोग से क्षेत्रिय महिलाओं को स्कूल के प्रांगण में एकत्रित कर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं मतदान करने की शपथ दिलाई। वहीं भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन के निर्देश पर फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र की ब्रांड एंबेसडर मूवी शर्मा ने वरिष्ठ समाजसेविका अनुपम शर्मा, दिशा नारी शक्ति स्वाभिमान फाउंडेशन की सचिव चंद्रकांता शंखवार, संगीता यादव, नीतू सिंह, प्रियंका जादौन के सहयोग से सरोजिनी नायडू जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में महिलाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं अनिवार्य मतदान करने की शपथ ली।

Read More »

डीएम-एसपी ने मतगणना व स्ट्रांग रूम स्थल पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

रायबरेलीः संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के स्ट्रांग रूम व्यवस्थाओं सहित मतगणना कार्य को निष्पक्ष, निर्भीक, सकुशल व शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण करने के लिए आज आईटीआई गौरा बाजार स्थित मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मतगणना व्यवस्था को देख रहे सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि एक बार पुनः मतगणना स्थल पर सभी तैयारियों को बारीकी से देख ले कहीं कमी हो तो उसे तत्काल दुरूस्त करवा लें।

Read More »

वार्षिकोत्सव में मेधावियों को किया सम्मानित

सिकंदराराऊ, हाथरस। स्थानीय रेलवे रोड स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में वार्षिकोत्सव के साथ परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आये छात्र छात्राओं को पीत पट्टिका उढ़ा कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार संदीप पुंढीर ने की तथा संचालन प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने किया । मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से पधारे सेवेंद्र राघव तथा विशिष्ट अतिथि शिव कुमार पुंढीर ने समस्त बच्चों और स्टाफ को अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया।

Read More »

निकाली गई श्री काली मेला शोभायात्रा

सासनी, हाथरस। गांव लुटसान में मां काली का मेला शोभायात्रा का आयोजन किया गया।, जिसमें काली के स्वरूप ने पूरे गांव में भ्रमण किया। घर-घर मां काली स्वरूप का आरती उतारकर स्वागत किया गया। वहीं मेले में विभिन्न देवी देवताओं की भव्य झांकियां आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थीं।
मंगलवार को गांव लुटसान में काली मेला गांव के मां महिषासुर मर्दिनी डोल फूल माली मंदिर से शुरू किया गया। जिसमें आचार्यों द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ किया। काली मेला मंदिर परिसर से शुरू होकर गांव के विभिन्न मुहल्लों में होते हुए पुनः मंदिर पहुंचा जहां मेला शोभायात्रा का समापन किया गया। काली मेले में भगवान शिव, राधाकृष्ण, और शिव के भूत प्रेतों की झांकियां थीं। वहीं बैंड बाजों से निकलने वाली मधुर धुन से गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया। ग्रामीणों ने मां काली की आरती उतारकर उनका स्वागत किया।

Read More »

गोविंद भगवान रथयात्रा महोत्सव का समापन

हाथरस। शहर के घंटाघर स्थित वार्ष्णेय समाज द्वारा संचालित श्री गोविंद भगवान मंदिर के 11 दिवसीय 113 वें रथयात्रा महोत्सव के आखिरी दिन श्री गौरांग प्रेम मंडल द्वारा मंदिर प्रांगण में एक शाम प्रभु के नाम कार्यक्रम का विशाल आयोजन किया गया।।
इस दौरान भक्तजन प्रभु के भजनों पर खूब आनंदित हुए एवं नाचते हुए नज़र आए। इस दौरान मेला अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय के अलावा भारी संख्या में महिलाएं, मंदिर कमेटी के पदाधिकारी, श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मनमोहक भजनों ने सभी लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में भक्तों की भारी भीड़ मौजूद थी।।

Read More »

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 21 अप्रैल से

फिरोजाबादः संवाददाता। भगवान महावीर जन्म कल्याणक का तीन दिवसीय महोत्सव 21 अप्रेल से बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। महोत्सव को सफल बनाने के लिए चंद्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में कार्यालय का शुभारम्भ हो गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में भगवान महावीर के चित्र का अनावरण प्रवीण जैन ने किया तथा चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित स्नेह कुमार जैन ने किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संजय जैन पीआरओ मुख्य अतिथि मनीष असीजा, मुख्य वक्ता अनूप चंद्र जैन एडवोकेट, अशोक जैन तुलसी बिहार, संयोजक चंद्र प्रकाश जैन स्वागत अध्यक्ष राहुल जैन छतारी, अध्यक्ष संजीव जैन, महामंत्री संजय जैन रेमजा, कोषाध्यक्ष रिशंक जैन, ऑडिटर सौरभ जैन, सहसंयोजक संजीव जैन, सुधीर जैन, सौरभ जैन शास्त्री, प्रमोद जैन का पीत दुपट्टा एवं तिलक लगाकर सम्मान कराया। नगर विधायक मनीष असीजा ने नव नियुक्त महोत्सव समिति को शुभकामनायें देते हुए कहा कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर निगम की और से पूर्ण सहयोग मिलेगा। महोत्सव की रुपरेखा बताते हुए संयोजक चंद्र प्रकाश ने कहा कि इस वर्ष 21 अप्रेल को रथयात्रा के समय में परिवर्तन किया गया है। रथयात्रा प्रातः 9 बजे राजा डाल मील से निकाली जाएगी जो सदर बाजार, मोहल्ला गंज, डाकखाना चौराहा होते हुए पीडी जैन इंटर कॉलेज के सामने महोत्सव स्थल पर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि 22 अप्रेल को दोपहर में धार्मिक कार्यक्रम एवं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।

Read More »

कूड़े के ढेर में मिली लाखों रू. की एक्सपायरी दवा, मजिस्ट्रेटी जांच कराने की मांग

फिरोजाबादः संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने कलैक्ट्रट पर डीएम की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा है कि जिला अस्पताल में कूड़े के ढेर में लाखों रुपए की एक्सपायरी डेट की दवा मिली थी। जिसकी जिलाधिकारी से उक्त मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Read More »