ऊंचाहार, रायबरेलीः संवाददाता। सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज, ऊर्जा विहार ऊँचाहार में मंगलवार 2 अप्रैल सन 2024 दिन मंगलवार से नए सत्र की शुरुआत हुई। जिसमें विद्यालय के प्रवेश द्वार पर ही भैया- बहनों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष आर .पी. बाथम, सदस्य गयाप्रसाद, प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह, जीवनदीप सेवा समिति, एनटीपीसी ऊँचाहार के सचिव प्रेमशंकर श्रीवास्तव सहित विद्यालय के अभिभावक, आचार्य और आचार्या व बहनों ने ज्ञान दायिनी मां वीणापाणि का विधि विधानपूर्वक पूजन सम्पन्न कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात वंदना स्थल पर सुन्दर कांड का आयोजन किया गया। जिसमें सभी भैया-बहनों ने बड़े ही उत्साह, जोश और उमंग के साथ सहभाग किया। हवन- पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भैया-बहनों के सर्वागींण विकास का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आज के भैया- बहनों में प्रतिभा और क्षमता की कोई कमी नही है, इसलिए सकारात्मक सोच, अच्छे विद्यालयी वातावरण और मार्गदर्शन से जीवन के बड़े से बड़े लक्ष्य को पाया जा सकता है।