Saturday, November 30, 2024
Breaking News

कोटेदारों की नहीं हो रही सुनवाईं एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सासनी/हाथरस, जन सामना। तहसील क्षेत्र के कोटेदारों के विद्युत कनेक्शन काॅमर्शियल किए जाने पर कोटेदारों में काफी रोष व्याप्त है। कोटेदार लगातार अपनी शिकायत अफसरों से करते चले आ रहे है। वहीं अफसरान कुंभकरण की नींद सोए हुए है। कोटेदार करीब तीन माह से प्रशासन से शासन तक अपनी शिकायत पहुंचाने के लिए अफसरों की ड्योढी पर माथा पटक रहे हैं, मगर अफसर कोटेदारों की आवाज सरकार तक नहीं पहुंचा रहे हैं इसे लेकर कोटेदारों ने एक ज्ञापन एसडीएम राजकुमार यादव को सौंपा। अपने ज्ञापन में कोटेदारों ने कहा है कि जुलाई माह से कोटेदार अपनी शिकायत करते चले आ रहे हैं, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी कई बार दे चुके है। मगर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसे लेकर कोटेदारों ने एक अक्टूबर को उनके प्रति की जा रही अनियमितताओं को लेकर आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश लखनऊ की तहसील इकाई को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की मांग की है। ज्ञापन देते हुए गीतम सिंह छोंकर, वेदपाल कनाडिया, विजय कुमार यादव, मलखान सिंह, प्रमोद कुमार, राजकपूर निगम, मुकेश, राकेश, मुनीष, वीरेन्द्र, संजू, आदि मौजूद थे।

Read More »

चार शिकायतों में सिमटा समाधान दिवस

सासनी/ हाथरस, जन सामना। वैश्विक महामारी के दौर में अनलाॅक -4 के बाद अब लोगों का मन शिकायतों के लिए होने लगा है। वहीं थाना एवं तहसील दिवस का भी आयोजन होने लगा है। शनिवार को थाना दिवस का अयोजन एसडीएम राजकुमार यादव की अध्यक्षता में किया गया।थाना दिवस के दिन पूरे दिन अधिकारी और लेखपाल फरियादियों का इंतजार करते रहे। पूरे दिन में मात्र चार शिकायतें दर्ज की गई। जिसके निस्तारण के लिए एसडीएम ने संबधित अफसरों को निर्देशित किया। इस दौरान एसएचओ अश्वनी कौशिक, कस्बा इंचार्ज एसआई जयदीप सिंह, एसआई शांतिशरण यादव, एसआई विजय सिंह, लेखपाल विवेक वार्ष्णेय, राजकुमार, अरविंद ठाकुर, मोहसिन खां, रामजीलाल आदि मौजूद थे।

Read More »

वाहन चेकिंग में किए दो चालान

सासनी/ हाथरस, जन सामना। पुलिस कप्तान विक्रांतवीर के आदेशानुसार कोतवाली चौराहे और बस स्टेंण्ड तथा कस्बा के विभिन्न चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस ने दो वाहनों के चालान काटे। वाहन चोरी तथा बढते अपराध को मद्देनजर रखते हुए एसपी के आदेश से चलाए गये वाहन चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों में खलबली मच गई। जगह-जगह पुलिस को देखकर वाहन चालकों ने अपने वाहनों को गलियों में दौडाना शुरू कर दिया। कोई दुपहिया वाहन चालक किसी गली से भागने लगा तो कोई किसी रास्ते से। पुलिस ने कस्बा में चलाए अभियान के दौरान दो वाहनों के चालान काटे। साथ ही वाहन चालकों को फेसमास्क, हेलमेट, सेनेटाईजर तथा कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस जैसी जानकारी दी।

Read More »

कोविड-19 में बेरोजगार युवा बनेंगे आत्म निर्भर

सासनी/ हाथरस, जन सामना। वैश्विक महामारी के भयावह समय में आज का दौर काफी सयंम और स्वावलंबन का है। कोरोना के इस दौर में हमारे प्रधानमंत्री जी द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए कई तरह की घोषणाएं की गयी हैं। इसी मुहिम के चलते भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा सासनी में स्थित केनरा बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने जिले हाथरस के बेरोजगार, प्रवासी मजदूरों को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उनको स्वावलम्बी बनाकर आत्मनिर्भर बनाने का बीड़ा उठाया है। बैंक प्रबंधक  कार्तिक कुमार ने सासनी-कैलोरा मार्ग स्थित गांव किशनगढी के निकट केनरा बैंक प्रशिक्षण केन्द्र पर शुरू हुए ऐसी और फ्रिज प्रशिक्षण के दौरान बताई। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना के बचाव के दिशा निर्देशों के साथ केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सासनी में युवाओं को  जिसमें 22 सितम्बर से एसी एवं रेफ्रिजरेटर मरम्मत का निःशुल्क प्रशिक्षण देकर जिले के लगभग दो दर्जन युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। साथ ही प्रशिक्षर्थियों के लिए खानपान, आवास, किताबें, ड्रेस आदि की सुबिधा भी केनरा बैंक द्वारा बिल्कुल निःशुल्क मुहैया करवाई जा रहीं है। इस सम्बन्ध में जिले के लीड बैंक प्रबंधक  कार्तिक कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात प्रशिक्षर्थियों को रोजगार स्थापित करवाने में बैंक एवं सरकारी योजनाएं के अंतर्गत लाभान्वित करवाने में हर सम्भव मदद लीड बैंक द्वारा की जाएगी। संस्थान के ट्रेनिंग कोर्डिनेटर  एन. के सेंगर ने बताया कि 30 दिवसीय एसी एवं रेफ्रिजरेटर मरम्मत प्रक्टिकल बेस प्रशिक्षण के साथ साथ तकनीकी कौशल एवं प्रबंधकीय ज्ञान , मार्केटिंग बैंकिंग ज्ञान आदि भी शामिल हैं। संस्थान लगभग 61 तरह की ट्रेडों में कम अवधि वाले प्रशिक्षण आने वाले दिनों में आयोजित करने वाला है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संस्थान में चालू है। 18-45 साल तक के बेरोजगार युवा, प्रवासी, मजदूर अपने दस्तावेज के साथ संस्थान में आकर रूचि के अनुसार बिभिन्न रोजगार परक प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

Read More »

सोमवार से मंडी समिति में कार्य करेंगे व्यापारी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आढ़ती एसोसिएशन द्वारा मंडी समिति को 6 दिनी बंदी का आयोजन मंडी शुल्क के विरोध में किया था। आज उसका छठवें दिन तक लगातार यह बंदी आंदोलन चलता रहा। मंडी समिति को पूर्णता बंद कर मंडी के बाहर कोई टैक्स नहीं, अंदर ढाई पर्सेंट टैक्स का विरोध पुरजोर तरीके से किया। जिसमें जानकारी प्राप्त हुई है ,कि जल्द से जल्द प्रांतीय नेतृत्व द्वारा मंडी शुल्क मंडी समिति के अंदर लग रहा है। उसका जल्द से जल्द समाधान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना सुनिश्चित हुआ है, और बहुत जल्दी इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी। क्योंकि यह बंदी का आयोजन 21 सितंबर से 26 सितंबर का था जिसमें सभी आढ़ती बंधुओं ने पूर्ण सहयोग का 6 दिनी बंदी को सफल बना कर सरकार को अपनी एकजुटता बता दी है और आगे भी अगर भविष्य में जरूरत पड़ी तो ऐसी अनिश्चितकालीन बंदी से भी आढ़ती वर्ग पीछे नहीं हटेगा। हाथरस मंडी सोमवार से नियमित रूप से खुलकर अपना व्यापारिक कार्य करेगी, जिससे जो फसलें खेतों में खड़ी हैं किसान उनको लाकर अपनी जरूरत और सहूलियत के हिसाब से मंडी परिसर में बिक्री के लिए ला सकेगा।
आज के आन्दोलन में महामंत्री उमाशंकर, भीकम्बर सिंह, प्रवीन वार्ष्णेय, मुकेश बंसल, विष्णु गौतम, अनिल वार्ष्णेय, नरेंद्र बंसल, संजय वार्ष्णेय, राजेश कुमार वार्ष्णेय, मदनलाल, अमित शर्मा, विनोद शर्मा, सुंदर लाल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सिद्धार्थ वार्ष्णेय, भानु प्रकाश वार्ष्णेय, राजकुमार अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अमन बंसल, नवनीत वार्ष्णेय, दिनेश, पवन ऐहन वाले आदि शामिल रहे।

Read More »

बूलगढ़ी प्रकरण में चौथे आरोपी को भी भेजा जेल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि।  चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी के सनसनीखेज दलित युवती पर जानलेवा हमले एवं दुराचार के मामले में आज थाना पुलिस द्वारा उक्त घटना में शामिल चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे भी जेल भेज दिया गया है। जबकि पुलिस इस मामले में 3 आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है।  चंदपा परिसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए सीओ सादाबाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी निवासी दलित युवती पर किए गए कातिलाना हमले व दुराचार के मामले में पुलिस कप्तान विक्रांत वीर एवं अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे, अभियान के तहत गांव संटीकरा रोड से उक्त मुकद्दमे में प्रकाश में आए तीन आरोपियों में से चौथे आरोपी को भी आज गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि उक्त घटना में प्रकाश में आए

Read More »

बूलगढ़ी प्रकरण को लेकर सांसद से मिला प्रतिनिधि मंडल 50 लाख मुआवजा, नौकरी, मकान दिलवायें

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बूलगढ़ी मामले को लेकर बाल्मीकि समाज संयुक्त मोर्चा के संयोजक वार्ड नम्वर 21 के सभासद अजय राज के नेतृत्व में बाल्मीकि समाज के लोग सांसद राजवीर दिलेर से उनके आवास पर जाकर मिले। संयुक्त मोर्चे के माध्यम से उन्हें अवगत कराया गया कि पीड़िता के साथ जो घटना घटी है वो बहुत निन्दनीय है। जिससे बाल्मीकि समाज में काफी आक्रोश है। बाल्मीकि समाज संयुक्त मोर्चा मांग करता है कि बेटी का परिवार काफी गरीब व असहाय है और उक्त घटना से पूरा परिवार सहमा हुआ है। दरिंदों ने निर्मम कृत पीड़िता के साथ जो किया है उसमें ठोस कार्यवाही की जाये और बेटी का इलाज जल्द से जल्द एम्स में कराया जाये। जिससे की पीड़िता की हालत में जल्दी सुधार आ सके। बाल्मीकि समाज संयुक्त मोर्चा संगठन के माध्यम से मांग करते हैं कि पीड़िता को 50 लाख की आर्थिक मदद भी दिलवाई जाये तथा परिवार में एक सरकारी नौकरी की व्यवस्था भी की जाये। जैसा की सभी को मालूम है। दबंगों का गांव में अभी भी भय का माहौल है। तत्काल रूप से उन्हें शहरी आवास योजना के माध्यम से एक आवास उपलब्ध कराया जाये।मुलाकात करने वालों में महामंत्री सुनील शास्त्री, बाल्मीकि सेना जिलाध्यक्ष बबलू हंसमुख, स्थानीय नगर निकाय के जिलाध्यक्ष दिलीप डब्बू, भाजपा नगर मंत्री अर्जुन बाल्मीकि, हिन्दू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष राजू पाथरे व जुल्म की आवाज के नगर अध्यक्ष सेमसन आदि मौजूद थे।

Read More »

गाय को बचाने के लिये टैक्टर पोल से टकरायाःचालक की मौत

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना। कोतवाली क्षेत्र के गांव भटीकरा स्थित बम्बा की पटरी पर गाय को बचाने के चलते एक ट्रेक्टर विद्युत पोल से टकरा गया। जिससे मौके पर ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
गांव डंडेसरी निवासी सतेंद्र शर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद शर्मा गत रात्रि को गांव भटीकरा होते हुए ट्रैक्टर लेकर गांव लौट रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर सवार भटीकरा स्थित बम्बा की पटरी पर पहुँचा तभी अचानक सड़क पर एक गाय ट्रैक्टर के सामने आ गई। गाय को बचाने के कारण ट्रैक्टर एक विद्युत पोल से टकरा गया। जिससे मौके पर सतेंद्र की मौत हो गई। घटना के बाद आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर मृतक के परिजन एवं पुलिस भी पहुँच गई। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। युवक की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया।

Read More »

डा. अविन व क्षमा शर्मा का सूरतपुर में अभिनन्दन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव कोरना चमरूआ निवासी एवं आरपीएम कॉलेज ग्रुप के संस्थापक डॉ. उमाशंकर शर्मा लॉर्ड की पुत्रवधू एवं भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य व भाजपा नेता डॉ. अविन शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती क्षमा शर्मा को उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद प्रयागराज द्वारा रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति में सदस्य बनाए जाने पर आज हाथरस विधानसभा क्षेत्र के गांव सूरतपुर में फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य एवं भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय सह संयोजक डॉ. अविन शर्मा ने कहा कि  क्षमा शर्मा को रेलवे द्वारा परामर्श दात्री समिति का सदस्य बनाया है और यह सब आप सभी लोगों के प्यार व आशीर्वाद से ही हुआ है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के सुख दुख में हमेशा उनके साथ हैं और किसी को किसी भी समस्या हो तो उसके समाधान के लिए वह 24 घंटे तत्पर हैं। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा उन्हें मुकुट पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत कर सम्मानित भी किया गया। स्वागत करने वालों में सुरेश चंद शर्मा, राजेंद्र दुबे, नरेंद्र कुमार शर्मा, अशोक लवानिया, रामबाबू शर्मा, जयशंकर शर्मा, कन्हैया कौशिक, अरविंद ठाकुर, प्रवीण पहलवान, विजय कुमार, आदित्य कुमार एवं तमाम ग्रामीण मौजूद थे।

Read More »

चन्दपा में ज्वैलर्स की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना

हाथरस, नीरज चक्रपाणि।  चंदपा के नवागंतुक कोतवाल के चार्ज लेते ही चोरों ने किया स्वागत। ग्रामीण बैंक के बराबर में ओम ज्वैलर्स की दुकान को बीती रात्रि को चोरों ने निशाना बनाया और दुकान की छत काटकर चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की। चोर दुकान में लगे कैमरे को भी ले गये। आज सुबह दुकान स्वामी दुकान पर पहुंचा तो नजारा देखकर उसके होश उड गये। सूचना पर पहुंची पुलिस व फौरंसिक टीम छानबीन में जुट गई। दुकान स्वामी ने बताया कि अलमारी को खोलने की कोशिश की है मगर अलमारी खुली नहीं है। अभी कोई भी सामान चोरी नहीं हुआ है। दुकान स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है तो वहीं कोतवाली प्रभारी ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की है। कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। दुकान स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। जांच की जा रही है।

Read More »