प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। आज सुबह थाना पूरामुक्ति क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डिहवा में एक तेज रफ्तार मिट्टी से लदे डंपर ने सड़क पर पैदल चल रहे तीन व्यक्तियों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई एवं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक नाम हिमांशु दुबे 16 वर्ष पुत्र रवि नाथ दुबे, हर्ष दुबे 15 वर्ष पुत्र छविनाथ दुबे यह दोनों ही चचेरे भाई है। घायल व्यक्ति का नाम धर्मेंद्र पांडे 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय भूप नारायण पांडे यह सभी ग्राम भगवतपुर जिला प्रयागराज के रहने वाले है। आज सुबह लगभग 5ः00 बजे किसी कार्य से घर से निकले थे तभी अचानक घटना घट गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी घटनास्थल पर पूरामुक्ति इंस्पेक्टर बलराम सिंह एवं थाना पिपरी इंस्पेक्टर पवन त्रिवेदी एवं सलाहपुर चैकी इंचार्ज संजय परिहार मय फोर्स के साथ पहुंचे और घायल को तुरंत ही अस्पताल भिजवाया जिसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने उचित कार्यवाही करने की बात कही।
Read More »2 दिवसीय जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया
Read More »
बच्चों ने स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीणों को किया जागरूक
स्कूली बैग पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले
हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं को स्कूली बैग वितरण
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। बच्चे शिक्षित हो जीवन में आगे बढ़े देश का नाम रोशन करें देश का भविष्य बने समाज में अच्छा दर्जा पाए परिवार का नाम रोशन करें। चमनगंज स्थित हलिम मुस्लिम इंटर कॉलेज में पार्षद शिबू अंसारी के नेतृत्व में कक्षा 6 एवं 7 के छात्र छात्राओं को स्कूली बैग वितरण किए गए। स्कूली बैग पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट से छा गई। प्रबंधक मोहम्मद सैम ने कहा कि जिस प्रकार आजकल के युवा अंधकार की ओर जा रहे हैं। बिना लक्ष्य के समाज में अच्छा दर्जा नहीं मिल पा रहा है क्योंकि वह अशिक्षित है शिक्षित लोग अशिक्षित लोगों की कदर नहीं करते क्योंकि देश को तरक्की देने वाले लोग हम आपसे ही निकल कर आते हैं शिक्षा के रुझान को बढ़ाएं एक अच्छा भविष्य बनाएं। पार्षद शिब्बू अंसारी ने कहा कि समाज का आईना बच्चे होते हैं जो हमारे देश को तरक्की की ओर ले जाते हैं और देश के हित के लिए काम करते हैं ना जाने कितने ऐसे छात्र- छात्राएं हैं जो देश के लिए दिन रात एक कर के तरक्की की ओर ले जा रहे हैं। हमें ऐसे देश के छात्र-छात्राओं पर गौरव करना चाहिए और छात्र-छात्राओं के परिवार से अपील करते हैं कि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाएं और देश की तरक्की के लिए साथ दें। इस अवसर पर पार्षद शिब्बू अंसारी, प्रबंधक मोहम्मद सेंम, प्रधानाचार्य मुस्ताक अहमद एजुकेशनल एडवाइजर अफजाल अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
महापौर ने किया भोजन बैंक का शुभारंभ
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। शनि देव मंदिर कैनाल रोड में भोजन बैंक का शुभारंभ कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे ने विध विधान से पूजन कर फ्रिज को पुष्प चढ़ाकर तिलक कर भोजन बैंक का शुभारंभ किया। प्रात 11:00 बजे प्रमिला पांडे ने अपने हाथों से गरीबों को फल बाटकर किया फ्रिज साहिल सेठी के सहयोग से आया। इसके बाद गरीब मेधावी कन्याओं को आर्थिक सहायता के रूप में पुष्पा कपूरी ने 11 सो रुपए नगद स्मृति चिन्ह देकर माला पहनाकर 4 कन्याओं को सम्मानित किया। सोनाली वर्मा, वैष्णवी, सैनी, तमन्ना जायसवाल, वैष्णवी कोरी व उनकी माताओं को भी साल उड़ान कर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय पार्षद विकास जायसवाल ने लोगों से अपील की अपने घर का बचा हुआ भोजन जानवरों को ना डालकर सड़क में ना फेंक कर भोजन बैंक को भोजन को दे जिससे कि भूखे, गरीब का आ जाए वह भूखे पेट ना सोए। इस अवसर पर विकास जायसवाल, वीरेंद्र दुबे, सुरेश गुप्ता, ज्ञानेंद्र विश्नोई, डॉ एसके अग्रवाल, कमल कपूर, उज्जवल जयसवाल, राकेश मिश्रा, अजय चौरसिया, शुभम पंडित, मोनिका वाजपेई, सरिता गुप्ता सहित कई क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
Read More »एसपी ट्रैफिक आए एक्शन में, नो एंट्री में घुसे ट्रकों को किया सीज
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। शहर में डग्गा मार वाहनों की धमा चौकड़ी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार अपने दल बल के साथ शहर की सड़कों पर निकले जिसमें की नो एंट्री में वाहनों को चेक किया गया। जिसमें की माल रोड पर नो एंट्री में घुसे तीन ट्रकों को पकड़ा जब उनसे पास मांगा गया तो पास होने से इंकार किया गया। और गाड़ी के पेपर मांगे गए तो एक गाड़ी में तो पेपर ही नहीं थे और दो गाडियां में फोटो कापी थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने तीनो ट्रकों को वहीं पर सीज कर दिया गया। तथा यातायात निरीक्षक अनिल सिंह से कहां की जो गाड़ियां निकलेगी पेपर चेक करके निकलने दी जाएंगी। और पेपर ना होने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। तथा इसके उपरांत शहर के विभिन्न चौराहों पर डग्गा वाहनों को चेक किया गया। अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार गर्म रुख में दिखे। माल रोड, बड़ा चौराहा, टाट मील परेड, पर कुछ गाड़ियों को पकड़ा जिसमें कुछ नेता नेतागिरी करने है। उन्हें भी पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार के गुस्से का सामना करना पड़ा। पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने कहा कि नियम कानून सभी के लिए बराबर है और जो कानून को तोड़ेगा उसके साथ वैधानिक कार्यवाही जरूर की जाएगी। मुख्य रुप से उपस्थित यातायात निरीक्षक नरेंद्र सिंह, टीएसआई कृष्णपाल सिंह, कैंट इंस्पेक्टर आदर्श चंद, संजय मोर्य, आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »पुलिस अधिकारियों से नाराज होकर सड़क पर दौड़ा सब इंस्पेक्टर
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में जनता को दौड़ते हुए तो देखा होगा, लेकिन कभी पुलिसकर्मियों को अकेले सड़कों पर दौड़ते हुए नहीं देखा जी हां हम बात कर रहे हैं। इटावा जनपद कि जहां पर एक पुलिस सब इंस्पेक्टर अपने अधिकारियों से नाराज होकर सड़क पर दौड़ने पर मजबूर हो गया। इसकी वजह आर आई है पुलिसकर्मी ने बताया कि आर आई सब एक ट्रैक्टर से नाराज है और जिसके वजह से सब इंस्पेक्टर का पोस्टिंग बीहड़ी इलाके में कर दी गई। यह पोस्टिंग मनमानी के चलते की गई है जिससे नाराज होकर समय पर इटावा शहर से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय करने लगा। जिसके बाद सब इंस्पेक्टर लगभग 40 किलोमीटर तक पहुंच गया। जहां पर उसकी हालत खराब हो गई और सब इस्पेक्टर सड़क पर गिर गया। जिसके बाद पुलिस कर्मियों द्वारा सब इस्पेक्टर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस का कोई भी बड़ा अधिकारी बोलने से बचता हुआ दिखाई दे रहा है।
Read More »जागरूकता शिविर का आयोजन 21 व 28 नवम्बर को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। माह नवम्बर 2019 का एक्शन प्लान के तहत दो विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किये जाने की जानकारी देते हुए अकबरपुर तहसीलदार ने बताया कि जन जागरूकता शिविर regulation of employment and condition of services act 1996 आयोजन स्थल जसवन्त सिंह स्मारक इण्टर कालेज माती में 21 नवम्बर 2019 को 2ः30 बजे होगा तथा legal literacy awarness camp का आयोजन स्थल श्यामलाल आर्दश जनता इण्टर कालेज दया का पुरवा मैरकपुर में दिनांक 28 नवम्बर 2019 को 2ः30 बजे किया जायेगा।
Read More »खाद्य पदार्थों में मिलावट जाँचने के घरेलू तरीकों से बच्चों को किया गया जागरूक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जनपद कानपुर देहात द्वारा आज दिनांक 16 नवम्बर 2019 को अभिहित अधिकारी राजकुमार गुप्ता, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश दीक्षित, खाद्य सुरक्षा अधिकारी धीरज कुमार दीक्षित, अनुराग सिंह, सुमांशु सचान, रूचि बाजपेयी द्वारा जलालपुर नागिन स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, सिकन्दरा स्थित भारतीय विद्यापीठ इण्टर काॅलेज, शोभन स्थित हनुमानगढ़ी इण्टर काॅलेज एवं हाॅसेमऊ स्थित आदर्ष किसान इण्टर काॅलेज जनपद कानपुर देहात में छात्र, छात्राओं तथा शिक्षकों के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में 892 छात्र एवं 675 छात्राएॅ कुल 1567 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को निम्न स्टैण्डर्ड टाॅकिंग प्वाइन्ट के बारे में बताया गया।
Read More »ईट भट्ठा संचालित हेतु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से स्वच्छता प्रमाण पत्र अनिवार्य: प्रभारी अधिकारी खनन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्य में कोई भी ईंट भट्ठा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सहमति व पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र के बिना संचालित नही किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी खनन पंकज वर्मा ने बताया कि जनपद में यदि कोई भी भट्ठा स्वामी बिना पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र, क्षेत्रीय कार्यालय, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, फत्तेपुर रोशनाई, कानपुर देहात की सहमति व विनियमन शुल्क जमा किये ईंट मिट्टी का खनन, पथाई, फुकाई का कार्य करते हुए पाया गया तो उसके विरूद्ध उपखनिज (परिहार) नियमावली, 7963 के नियम-3 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन)अधिनियम 1957 की धारा-4 एवं ईट भट्ठा समाधान योजना के सुसंगत धाराओं में कडी कार्यवाही की जायेगी।