Thursday, November 28, 2024
Breaking News

मैथा चौकी पुलिस ने लापता हुए किशोर को खोज कर परिजनों के सुपुर्द किया

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र के औगी गांव के एक किशोर को मैथा चौकी पुलिस ने लापता हुए किशोर को खोज निकाला और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बता दे कि मैथा चौकी क्षेत्र के औंगी गांव में किशोर संदीप तिवारी पुत्र राकेश तिवारी उम्र 18 वर्ष 8 जून घर से आगरा अपनी बहन के घर जाने के लिए कहकर निकला था। लेकिन आगरा न पहुंचने पर परिवार जन परेशान हो गए कि उनका पुत्र कहा खो गया। दो दिन बीत जाने के बाद में शिवली कोतवाली आकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और किशोर को ढूंढना शुरू कर दिया। लेकिन हताश हो गए परिजन को किशोर का कहीं भी पता नहीं चला। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। दिन मंगलवार की सुबह भुजपुरा और मैथा के बीच खुले मैदान में एक किशोर की भटकने की सूचना मैथा चौकी इंचार्ज अनिलेश यादव को मिली वह मौके पर पहुंच किशोर से मिले तो देखा वह किशोर वही है जिसकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी।

Read More »

पत्नी की याद में वाटर कूलर लगवा पेयजल की व्यवस्था की

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। पूर्व अध्यापक ने अपनी पत्नी के देहांत के बाद उनकी याद में कस्बा शिवली में वाटर कूलर लगा उनके नाम को सदा बनाये रखने के लिए अनोखी पहल की शुरुआत की है। जिससे कस्बा वासियों ने पूर्व अध्यापक की अनोखे कार्य को देख सभी चका चौंद रह गए। आपको बता दे कि शिवली कस्बे पूर्व अध्यापक रंगी लाल वर्मा ने अपनी पत्नी स्व प्रेम वती पूर्व प्रधान रामपुर की याद में शिवली कस्बे में वाटर कूलर लगवा पेय जल की बेहतर व्यवस्था की है। वही रंगी लाल वर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी प्रेम वती वर्मा उनकी बड़ी ही प्रिय थी और वह हमेशा ही उनको सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती रही। उन्ही की याद में कस्बा शिवली में वाटर कूलर लगवा उनकी आत्मा को शांति मिलेगी। और आम जनमानस व राहगीर उमस भरी गर्मी से छुटकारा पाने के लिए शुद्ध ठंडा जल पीकर राहत की सांस ले सकेंगे। वही पूर्व चेयरमैन राधा कृष्ण बाजपेई ने वाटर कूलर का उद्घाटन कर बताया कि रंगीलाल वर्मा ने कस्बा शिवली में वाटर कूलर लगवा एक मिशाल पेश की है जो शिवली वासी कभी नही भुला सकेंगे। और हर व्यक्ति को समाज हित के लिए आवश्यक कार्य जरूर करना चाहिए। वही मुख्य रूप से नीलू त्रिवेदी, दिनेश वर्मा, रामजी, श्याम जी, सुनील, गोपाल, आनन्द, अभिषेक, गोपी दीक्षित, बाल जी, रमन, राजेश कुमार वर्मा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

 

Read More »

पुलिस ने काली एक्सक्यूवी गाड़ी से बरामद की 52 पेटी शराब

एक्सक्यूवी गाड़ी में लगा था।भाजपा का झण्डा
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। नगर में जहरीली शराब से हुयी मौतों के बाद पुलिस प्रशाशन ने सख्त रवैय्या अपनाया हुआ है। पुलिस मिलावटी शराब का कारोबार करने वाले लोगो की धरपकड़ कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज रही है। रविवार को घाटमपुर कोतवाली की पुलिस ने छापेमारी कर एक एसयूवी कार से 50 पेटी शराब बरामद कर दो लोगो को गिरफ्तार किया है। एसयूवी कार में भाजपा का झंडा लगा हुआ था। आईजी और एसएसपी ने खुलाशा किया है कि नेता की आड़ में इस कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था। बताते चलें कि शराब के अवैध कारोबार में लगे माफिया आबकारी और पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए हर पैंतरा आजमा रहे हैं। घाटमपुर पुलिस ने रविवार रात एक एसयूवी कार से 50 पेटी से अधिक अवैध शराब बरामद की। एक्सक्यूवी कार बसपा नेता कल्लू मिश्रा की है। जबकि इस पर सत्तारूढ़ भाजपा का झंडा लगा है। नंबर प्लेट भी भाजपा के रंग में रंगी है। पुलिस ने बताया कि घाटमपुर में तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है। योगेंद्र कुशवाहा बसपा पार्टी में जिला पंचायत सदस्य रहने के साथ ही घाटमपुर विधानसभा का बसपा कोआर्डिनेटर रह चुका है। योगेंद्र कुशवाहा का सहयोगी अमित कठेरिया भी बसपा पार्टी में सक्रिय था बरामद की गयी एसयूवी कार कल्लू मिश्रा की है और उसपर भाजपा का झंडा लगा हुआ है। पुलिस से बचने के लिये यह लोग जिस पार्टी की सरकार होती है उस पार्टी का झंडा लगाकर चलते है। अवैध शराब का कारोबार करने वालो पर पुलिस डिग्री कार्यक्रम का इस्तेमाल कर रही है। जिससे अवैध शराब के नेटवर्क को ध्वस्त किया जायेगा। इस कारोबार को करने वालो को राजनैतिक संरक्षण मिला हुआ है कुछ पुलिस कर्मी भी इसमें लिप्त थे जिनपर कार्यवाही की गयी है।

Read More »

गार्ड की बन्दूक से चली गोली से सिपाही घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सजेती थाना क्षेत्र स्थित पावर प्लाण्ट में संदिग्ध परिस्थियों में गोली लगने से हेड कांस्टेबल घायल हो गया। जिसे आनन फानन में इलाज के लिए कानपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वही पुलिस ने गोली चलाने वाले गार्ड को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से सजेती पुलिस के पास तार चोरी होने की सूचना आ रही थी, जिसके चलते देर रात पुलिस गश्त पर गयी थी। मौके पर जानकारी लेने के बाद जैसे ही कास्टेबल हरनाम यादव आगे बढ़ा वैसे ही अचानक एलएनटी कम्पनी के गार्ड की बंदूक से गोली चल गई। जिसके चलते वह घायल हो गया।मौके पर पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी को कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने घायल कास्टेबल को खतरे से बाहर बताया है। वही अगर पुलिस की माने तो घटना सजेती थाना क्षेत्र के पावर प्लाण्ट कंपनी के पास की है, जहां देर रात पुलिस की टीम गश्त करने गयी थी। सोमवार तड़के सुबह संदिग्ध हालात में गोली लगने से हरनाम सिंह नाम के हेड कांस्टेबल की पीठ में गोली लग गयी।गोली वहां मौजूद एक कम्पनी के गार्ड की बंदूक से चली थी। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर सही कारण पता करने में लगी हुई है।

Read More »

सीडीओ ने गौशाला का किया औचक निरीक्षण

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पतारा विकासखण्ड मुख्यालय की ग्राम पंचायत टेनापुर मोड़ व ग्राम पंचायत भदेवना के गांव किनारे ऊसर पर स्थित गौशाला का सीडीओ व एसडीएम ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्था को परखा मौके पर चारागाह में भूसे का स्टॉक देखा व भूसे को स्टॉक करने का निर्देश दिया। सीडीओ के द्वारा भूसा स्टॉक प्राथमिक विद्यालय व प्राइमरी की अतिरिक्त कक्ष में व खाली पड़े पंचायत भवन के कक्ष में व जर्जर भवनो में भूसे का स्टॉक करने को बीडीओ से कहा। वही सीडीओ, बीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्रा, एसडीएम वरुण पाण्डेय के द्वारा गौशाला में अमरूद पौधरोपण किया गया। ग्राम भदेवना में काम कर रहे एक कर्मचारी रमाकान्त तिवारी को साढ़े पांच हजार रुपये मिलने की बात कही वही सीडीओ ने टैग लगे अन्ना मवेशी गौशाला के बाहर न मिलने की हिदायत ग्राम प्रधानों व बीडीओ को दी। भदेवना में 26 तारीख को 67 अन्ना मवेशी थे जिनका टैग हो चुका था। और जांच में मौके पर 51 अन्ना मवेशी मिले जिस पर सीडीओ ने बीडीओ को जल्द अन्ना मवेशी को पकड़वाकर गौशाला में रखने को कहा वही पतारा के टेनापुर में दो कर्मचारी मिले रामबाबू व श्यामबाबू वहां स्थित गौशाला में 84 अन्ना मवेशी है। कृतिम तालाब सूखा पाया गया। सीडीओ ने तालाब जल्द भरवाने का निर्देश दिया हैं। भूसे का स्टॉक कम होने पर पूछा तो पतारा में भूसे का स्टॉक होने की बात बताई गई। जिसके बाद भदेवना गौशाला पहुँचे सीडीओ व एसडीएम, पशुचिकित्सा अधीक्षक अमित जयसवाल के द्वारा वहाँ कृतिम तालाब में पानी भरा मिला वही नादियों में सूखा भूसा पड़ा था अन्ना मवेशी खा रहे थे पर अधिकारियों के द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया गया।

Read More »

शिक्षण कार्य की हुई शुरूआत, समारोह के दौरान बाटें गये जूते-मोजे

मैंने ऐसा विद्यालय नहीं देखा -एसडीएम
चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय जू०हा० स्कूल के प्रागंण में सोमवार को छुट्टी के बाद एक जुलाई से प्रारम्भ हो रहे शिक्षण कार्य के प्रथम दिन एक समारोह के दौरान 25छात्र-छात्राओं के बीच मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी चकिया प्रदीप कुमार के द्वारा जूते व मोजे का वितरण किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने मुख्य अतिथि के पहुंचने पर स्वागत गीत गया तथा उन्हें पुष्प भेंट किया।उपजिलाधिकारी ने समारोह की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर की।इस दौरान उन्होंने कहाकि यहां हमने विडंबना को टूटते हुए देखा है, सरकारी विद्यालय के नाम पर और अधिक बच्चे यहां आने का प्रयास करते है, इतना अच्छा स्कूल, इतने बच्चे हम चार, छ: जिले देखे है, ऐसा कहीं देखने को नही मिला। वहीं खण्ड़ शिक्षाधिकारी चन्द्रशेखर आजाद ने एक सवाल के जबाब में कहा कि जूता, मोजा सत्यापन के लिए यह तिथि रखी गयी थी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कैम्पस में एक वृहद कार्यक्रम के दौरान जूता, मोजा वितरण का कार्यक्रम उपजिलाधिकारी के हाथों सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहाकि इस दौरान छात्रों तथा अध्यापकों को बताया गया कि प्रतिदिन विद्यालय आये और पूरे मेहनत के साथ पढ़े और पढ़ाये जिससे चकिया और जनपद का नाम प्रदेश में आगे जा सके। इस दौरान शहाबगंज के खण्ड़ शिक्षाधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक बागी, चन्द्रभान जी, राजेश पटेल, कुंवर कलाधर सहित प्राथमिक विद्यालय चकिया प्रथम व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सभी अध्यापक व कर्मचारी मौजूद थे।

Read More »

भारतीय राजनीति की दिशा और दशा

बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को जैसा प्रचण्ड बहुमत प्राप्त हुआ उसकी कल्पना शायद किसी को भी नहीं थी। राजनीतिक विश्लेषक इस जीत का श्रेय नरेन्द्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता तथा अमित शाह की रणनीतिक कुशलता को दे रहे हैं। 2014 में भाजपा को जहां 282 सीटें मिली थीं वहीं 2019 में यह आंकड़ा बढ़कर 303 तक पहुंच गया। इस चुनाव में भाजपा की सीटों में ही मात्र वृद्धि नहीं हुई बल्कि 2014 के मुकाबले उसे 33 प्रतिशत अधिक मत भी प्राप्त हुए। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 2014 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को कुल 17.16 करोड़ वोट मिले थे। जबकि इस बार यह आंकड़ा 33.45 प्रतिशत बढ़कर 22.90 करोड़ को पार कर गया। राजग के बीते कार्यकाल में पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के अन्दर घुसकर आतंकियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई को यदि छोड़ दें तो सरकार के शेष सभी निर्णयों पर आम जनता की ओर से प्रश्न-चिन्ह ही लगते रहे हैं। चाहे नोट बन्दी का मुद्दा हो या जीएसटी का| राफेल विमान डील हो या फिर सवर्णों को दस प्रतिशत आरक्षण देने की बात हो। बेरोजगारी की समस्या पर तो सरकार अन्त तक कोई ठोस कदम ही नहीं उठा पायी।

Read More »

टेंपो और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत टेंपो चालक की मौक़े पर दर्दनाक मौत

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शिवली कोतवाली क्षेत्र के गहरा चौराहे पर टेंपो और बोलेरो की जोर दार भिड़ंत टेंपो चालक की मौक़े पर दर्दनाक मौत। वही एक सवारी घायल हो गयी जिसके मामूली चोटें आई और मौके से दूसरी गाड़ी से चले गए। वही शिवली कोतवाल रामवीर सिंह ने बताया कि महेंद्र पाल पुत्र सूबेदार निवासी पनकी टेंपो चालक रसूलाबाद से कानपुर की तरफ जा रहा था तभी सामने से आ रही बोलेरो ने टेंपो में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत कर दी। जिससे टेंपो चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वही बोलेरो चालक मौके से भागने में सफल रहा और मृतक को आनन फानन सीएचसी शिवली लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने टेंपो चालक को मृत घोषित कर दिया। वही बोलोरो गाड़ी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। इंस्पेक्टर रामवीर सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है, शव का पंचनामा के लिए भेजा जा रहा है।

Read More »

थाना अहरौरा पुलिस द्वारा चोरी की 02 मोटर साईकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

मीरजापुर, जन सामना ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय के कुशल निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन महोदय व क्षेत्राधिकारी आपरेशन महोदय के मार्ग दर्शन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान उ0नि0 श्रीराम शर्मा थाना अहरौरा मय हमराह द्वारा आज दिनांक 01/07/2019 समय 08.45 बजे रोशनहर पुलिया पर वाहन चेकिग के दौरान 02 अभियुक्त बहादुर चौहान पुत्र इन्द्रदेव चौहान निवासी बराव थाना इलिया जनपद चन्दौली व सनी कुमार बिन्द पुत्र राजेन्द्र प्रसाद बिन्द निवासी मुजड़ीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को चोरी की 02 अदद मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया उक्त के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 98/19 धारा 41,411 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों नाम पता

Read More »

डीएम ने स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झण्डी दिखा किया रवाना

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। परिषदीय विद्यालयों में शत प्रतिशत बच्चों के नामांकन हेतु स्कूल चलो अभियान रैली जिले में निकाली गयी है। जो बच्चों के अभिभावकों को जागरुक करेगा। जिलाधिकारी ने अकबरपुर बीआरसी से विभिन्न विद्यालयों के आये बच्चों, शिक्षकों को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली अकबरपुर ओवर ब्रिज होते हुए अकबरपुर के मुख्य मार्गो से बीआरसी परिसर में समाप्त हुई।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अकबरपुर बीआरसी से स्कूल चलो अभियान जागरूकता रैली को रवाना करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे का प्रवेश सरकारी स्कूल में होना चाहिये और सभी शिक्षक-शिक्षिकायें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर बच्चों के भविष्य को संवारने का काम करें। जब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी तो गांव और समाज में शिक्षकों का सम्मान बढेगा। विद्यालयों में साफ-सफाई के साथ-साथ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एमडीएम दिया जाय।

Read More »