Monday, November 25, 2024
Breaking News

मूर्ति विसर्जन पर्व के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंः एएसपी

रायबरेली। आगामी गणेश मूर्ति विसर्जन पर्व के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली नवीन कुमार सिंह ने क्षेत्राधिकारी नगर वन्दना सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर संजय त्यागी के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित राजघाट का निरीक्षण किया। इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने मूर्ति विसर्जन पर्व को सकुशल, शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने के साथ-साथ घाट को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्गों पर श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Read More »

सीएसआर के तहत सामाजिक दायित्वों को पूरा करने के लिए ऊंचाहार परियोजना को मिला अवार्ड

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना अपने आसपास के क्षेत्र में सीएसआर नीति के तहत बच्चों की देखभाल एवं उनके स्वास्थ्य व पोषण की दिशा में लगातार कार्य करने के लिए जानी जाती है। जिसके लिए इस परियोजना को पीआरसीआई द्वारा क्रिस्टल अवार्ड से नवाजा गया है। गौरतलब है कि कार्य-निष्पादन एवं विद्युत उत्पादन के अपने मूल उद्देश्यों के साथ-साथ जनसामान्य एवं अपने कर्मचारियों के कल्याण से सतत सरोकार रखना एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना की अब कार्य-संस्कृति बन चुकी है। ये परियोजना देश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने पर मिलने वाले राष्ट्रीय महत्व के पुरस्कारों को हासिल करने पर इतिहास दर इतिहास रचती जा रही है।

Read More »

अंदरुनी गुणों की अभिव्यक्ति है सुंदरता

संसार में कोई मानव सामान्य अथवा अनाकर्षक नहीं है। प्रत्येक मनुष्य अपने आप में एक चमत्कार है। ऐसे में अपने आपको कुरुप या अनाकर्षक समझकर हीन भावना से पीड़ित रहना भारी भूल है। सौंदर्य मात्र गोरे रंग या तीखे नैन-नक्श में नहीं होती, अपितु आकर्षक व्यक्तित्व का मूल मोती की तरह सीप में छिपा है, उसके अक्षुण्ण सुंदरता की आभा अंदर से ही फूटती है। सचमुच व्यक्ति के अंदर ही सुंदरता का बीज निहित होता है। किसी भी व्यक्तित्व में आकर्षण उसके अंदर से आता है। अपने आप क्या अनुभव कर रहे हैं। आपका रंग इस बात पर बहुत कुछ निर्भर करता है। कहा जाता है कि चेहरा मन की बात बता देता है। इसलिए व्यवहार तथा विचारों की झलक चेहरे पर स्पष्ट हो जाती है। किसी मुस्कान में भी अंदर के भावों तथा विचारों को पढ़ा जा सकता है। इन भावों और विचारों से न केवल आपके नेत्रों की चमक अपितु त्वचा का रंग भी प्रभावित होता है, किसी भव्य व्यक्तित्व में जितना अंश शारीरिक सुंदरता का होता है, उतना ही मानसिक सुंदरता का होता है।

Read More »

पुलिस थानों में नाबालिगों के साथ डिटेंशन की रोकथाम आवश्यक

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। किशोर न्याय बोर्ड मथुरा सदस्य सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के विधि का उल्लंघन करने के आरोपित बालक को पुलिस थाने में विधि विरुद्ध रूप से निरोध करने तथा बालकों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं जो कि किशोर न्याय बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 की मंशा एवं प्रावधानों के विपरीत होने के साथ साथ पुलिस हेतु निर्धारित बाध्यकारी प्रावधानों की अवहेलना की श्रेणी में आते हैं। बालकों के विधि विरुद्ध निरोध से तात्पर्य 18 वर्ष से कम आयु के विधि का उल्लंघन करने के आरोपित वह बालक जिसे छोटे अपराध पेटी ऑफेंस अथवा गंभीर अपराध सीरियस ऑफिस में निरुद्ध किया गया हो। 18 वर्ष से कम आयु के विधि का उल्लंघन करने के आरोपित बालक जिसे किसी भी अपराध में 24 घंटे से अधिक समय यात्रा समय को छोड़कर पुलिस थाने पर निरोध किया गया हो। पुलिस द्वारा छोटे एवं गंभीर अपराध के प्रकरणों में विधि का उल्लंघन करने के आरोपित बालक के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज (बालक द्वारा किसी वयस्क व्यक्ति के साथ अपराध की परिस्थितियों को छोड़कर) नहीं की जाएगी। ऐसे प्रकरणों में प्रथम सूचना रिपोर्ट के स्थान पर केवल दैनिक डायरी रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए 11 खिलाड़ियों का हुआ चयन

फिरोजाबाद। जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में 57 वी यूपी स्टेट एनुअल जूनियर चौंपियनशिप-2023 अंडर 18 व 20 पुरुष एवं महिला के लिए ट्रायल व जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता कराई गई। जिसमे 48 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज व खेल अधिकारी राहुल चोपड़ा द्वारा प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही लखनऊ साईं एथलेटिक्स स्टेडियम में 27, 28, 29 सितंबर को होने वाली राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए अंडर-18,ं 21 व 20 में 11 खिलाड़ियों का चयन किया गया।

Read More »

नगर निगम 154 घंटे लगातार चलायेगा सफाई अभियान

फिरोजाबाद। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम द्वारा महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती पर उन्हें नमन करते हुए 154 घंटे लगातार सफाई अभियान चलाया जायेगा। मंगलवार को नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने 154 घंटे महासफाई अभियान रैली का शुभारम्भ हरी झंडी दिखाकर किया। रैली सुभाष तिराहे से नगर निगम फिरोजाबाद परिसर, गांधी पार्क चौराहा, छिंगामल का बाग, सिटी प्लाजा, सेण्ट्रल चौराहा, जलेसर रोड, आर्यनगर, सर्विस रोड होते हुई सुभाष तिराहे पर आकर समाप्त हुई। रैली में वंडर वर्ल्ड एकेडमी, डीएवी इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, दाऊदयाल इंटर कॉलेज, इस्लामिया इण्टर कॉलेज, एसआरके इंटर कॉलेज सहित अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राऐं हाथों में स्वच्छता संबंधी पोस्टर एवं बैनर लेकर चल रहे थे।

Read More »

शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला में करें प्रतिभागः डीआईओएस

फिरोजाबाद। भारत सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग फिरोजाबाद के तत्त्वाधान में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना के निर्देशन एवं सानिध्य में 31 वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस-2023 के विद्यालय स्तरीय एवं जनपद स्तरीय प्रोजेक्ट प्रदर्शन के कार्यक्रम सम्पन्न किए जा रहे हैं। डीआईओएस डॉ निशा अस्थाना ने जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यो एवं प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि इस शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला में अपने विद्यालय के एक विज्ञान शिक्षक को 27 सितम्बर को अपराह्न एक बजे राजकीय हाईस्कूल सिविल लाइन, दबरई में भेजना सुनिश्चित करें। जिला समन्यवक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस प्रोजेक्ट प्रदर्शन का मुख्य विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना है।

Read More »

महिला शक्ति ने ग्रुप की शिक्षिकाओं को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति द्वारा मनाया जा रहा सेवा सप्ताह कार्यक्रम का समापन शिवम् रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्रुप की सभी शिक्षिकाओं को महिला शक्ति द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था की अध्यक्ष पूनम गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर किया। सर्वप्रथम महिला शक्ति की पदाधिकारियों द्वारा सभी अधिकारियों का तिलक लगाकर और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।

Read More »

वूमेन एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड शो सीजन 2 का हुआ सफल आयोजन

कानपुर। हौंसलो की उड़ान फाउंडेशन सामाजिक संस्था के तत्वाधान में आयोजित वूमेन एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड शो सीजन 2 का सफल आयोजन कानपुर के खलासी लाइन स्थित शास्त्री भवन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में स्वप्निल वरुण जिला पंचायत अध्यक्ष, कानपुर नगर, विशिष्ट अतिथियों में राकेश राजपूत फिल्म अभिनेता, एवं शशांक मंजरी प्रदेश कार्य समिति सदस्य तथा फाउंडेशन की अध्यक्ष राखी गुप्ता व कोषाध्यक्ष सुरभि गुप्ता एवं शशि गुप्ता सचिव मोहित राजपूत ने दीप प्रज्वलित करके प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। संस्था की अध्यक्ष राखी गुप्ता ने बताया ये अवॉर्ड शो ऐसी महिलाओं को मंच देता है जो आशाएं हैं और गरीब हैं जिनके ख्वाबों में तो रहता है कि हमारे संघर्ष की पहचान दुनिया करे लेकिन संसाधन की कमी की वजह से वह अपने ख्वाबों को पूरा नहीं करे पाती।

Read More »

संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर नगर पालिका कार्यालय में बैठक का आयोजन

सिकंदराराऊ। संचारी रोग नियंत्रण अभियान (1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक) को लेकर एक बैठक का आयोजन नगर पालिका परिषद कार्यालय में किया गया। बैठक में दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों तथा जल जनित रोगों की रोकथाम तथा साफ सफाई के सम्बन्ध में स्वस्थ्य विभाग के सहयोग से संवेदीकरण, नगर में मोहल्ला निगरानी समितियों के माध्यम से दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों तथा जल रोगों के विषय में निरंतर जागरूकता स्थापित रखना, नगर में फॉगिंग करना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई हाई रिस्क इलाकों की सूची में उल्लिखित स्थानों पर सघन वेक्टर नियंत्रण एवं संवेदीकरण गतिविधियों संपादित करना

Read More »