हाथरस। शहर के मौहल्ला विद्यापति नगर नई बस्ती बालापट्टी रोड क्षेत्र में सैयद गौशाला के पास घनी आबादी में एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर को लगाए जाने के विरोध में क्षेत्रीय लोग सड़क पर उतर आए और उन्होंने टावर लगाये जाने के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और प्रशासन से टावर नहीं लगाए जाने की मांग की गई है।क्षेत्रीय लोगों द्वारा उक्त मोबाइल टावर का विरोध करते हुए कहा गया है कि विद्यापति नगर नई बस्ती सैयद गौशाला के पास घनी आबादी है और इस घनी आबादी में एक व्यक्ति द्वारा लगभग 50 गज में नया मकान बनाया गया है।
Read More »अलग-अलग जगहों से मादक पदार्थ सहित तीन गिरफ्तार
सासनी। कोतवाली पुलिस ने पुलिस कप्तान के आदेशानुसार एवं सीओ के निर्देशन में चल रहे अपराध नियंत्रण एवं अपराधी धड पकड अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने तीन नशा तस्करों केा गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएचओ सत्येन्द्र सिंह राघव के अनुसार वह कस्बा इंचार्ज सतीश कुमार सिंह तथा एसआई तसब्बुर अली के साथ कस्बा में शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें अलग-अलग जगहों से सूचना मिली कि कुछ लोग नशे का करोबार कर युवा पीडी को बर्वाद करने के लिए नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में हैं।
Read More »शांतिभंग में तीन बंद
सासनी। कोतवाली पुलिस ने आपसी कहासुनी को लेकर झगडा कर रहे तीन लोगों को शांतिभंग के अरोप में पाबंद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान के आदेशानुसार तथा सीओ के निर्देशन में चल रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत एसएचओ सतेन्द्र सिंह मय फोर्स के कस्बा में शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि अलग-अलग गांव आपसी कहासुनी को लेकर कुछ लोग झगडा कर रहे है।
Read More »पुलिस ने चोर दबोचा, चोरी की मोटर बरामद
सिकंदराराऊ। कोतवाली पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जिससे चोरी की एक ट्यूबवेल की मोटर बरामद हुई है ।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को ओमवीर सिंह पुत्र हरिश्चंद्र निवासी गांव खिजरपुर थाना सिकंदराराऊ ने अज्ञात अभियुक्त द्वारा पीड़ित के ट्यूबवेल की मोटर चोरी कर लेने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी । जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक भवानी शंकर शर्मा के सुपुर्द की गई थी। इस मामले में छानबीन करते हुए पुलिस ने अभियुक्त गौरव यादव पुत्र अजय पाल सिंह निवासी गांव खिजरपुर थाना सिकंदराराऊ को चोरी की मोटर सहित कासगंज रोड से गिरफ्तार कर लिया।
Read More »शासनादेश व विभागीय आदेशों में उलझे शिक्षकों का बिगड़ रहा मानसिक संतुलन :राजेश कटियार
कानपुर देहात।परिषदीय शिक्षक इन दिनों शक्तिमान की भूमिका में है। एक पल में लिपिकीय कार्य तो दूसरे पल में बच्चों को दक्ष बना रहे हैं। विभाग शिक्षकों को अल्लादीन का चिराग समझ बैठा है और समझे भी क्यों नहीं शिक्षक जब प्रतिदिन विभागीय आदेशों का टास्क पल भर में निपटा रहा हो और चार माह से बिना हथियार के जंग लड़ नौनिहालों का भविष्य सवार रहे है तो ऐसे में शिक्षक से बड़ा योद्धा कौन हो सकता है। शिक्षक बदलते परिवेश में भी अपने फर्ज को निभा रहे है भले ही वे मानसिक तनाव से जूझ रहे हो। फार्मासिस्ट राजेश कटियार का कहना कि इन दिनों परिषदीय स्कूल जांच और दर्शायी जा रही खामियों से सुर्खियों में है। शिक्षक अपने पद की गरिमा को बचाने के लिए न चाहकर भी वो सब कर रहे है जो शिक्षक के कार्यक्षेत्र के बाहर भी है। अचानक शिक्षकों के ऊपर उठे सवालों से शिक्षक विवश होकर मानसिक युद्ध लड़ रहा है। प्रदेश के तमाम विभाग जहां अपने अधिनस्थ विभागों की कमियों को उजागर करने से हिचकते है वहीं शिक्षा विभाग का जांच के नाम पर प्रतिदिन उपहास उड़ाया जा रहा है।बताते चले कि परिषदीय शिक्षक नये शैक्षिक सत्र से ही डीबीटी, निपुण भारत प्रशिक्षण, निर्वाचन ड्यूटी, मध्याहन भोजन, यू ट्यूब सेशन, नवीन नामांकन, संचारी रोग नियंत्रण, नवीन छात्रों डीबीटी अपलोड, निपुण भारत क्वीज, शारदा कार्यक्रम, हाउस सर्वे व ड्राप आउट नामांकन, आधार नामांकन/ अपडेशन शिविर, आडिट, पेरोल लाक, अधिगम क्षति माड्यूल शिक्षण, निःशुल्क पाठय पुस्तक विवरण, एमडीएम उपभोग, प्रबंधन समिति बैठक, अभिभावक बैठक, विद्युत व शौचालय का विवरण, हर घर तिरंगा कार्यक्रम, डीबीटी यू ट्यूब सेशन में अभिभावकों का प्रतिभाग, कोरोना कंट्रोल ड्यूटी, मतदाता जागरुकता अभियान जैसे सैकड़ो विभागीय और गैर विभागीय कार्य को निपटा रहे हैं और बिना किताब के ही बच्चो में शैक्षणिक दक्षता भी अर्जित करा रहे है।
Read More »महंगाई, बेकारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल प्रियंका हिरासत में लिए गए
राजीव रंजन नाग, नई दिल्ली। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य कांग्रेस नेताओं को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को उस समय हिरासत में लिया जब वह पार्टी मुख्यालय के बाहर अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ विरोध प्रदर्शन करते राष्ट्रपति भवन की तरफ बढना चाह रहे थे। इन्हें दिल्ली के किंग्सवे कैंप स्थित पुलिस लाइंस में रखा जा रहा है।विरोध करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “हम लोकतंत्र की हत्या होते देख रहे हैं। भारत ने लगभग एक सदी पहले ईंट से ईंट जोड करह भारत का निर्माण किया है, जो आपकी आंखों के सामने नष्ट हो रहा है। जिस किसी ने इसका विरोध में खड़ा है उन पर हमला किया जाता है, जेल में डाला जाता है, गिरफ्तार किया जाता है और पीटा जाता है।उन्होंने कहा, “कांग्रेस के सभी सांसद महंगाई के मुद्दे को उठाने के लिए राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च कर रहे थे, लेकिन वे हमें यहां से आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं।
Read More »विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत आयोजित हुआ जागरूकता शिविर
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिनव जैन के मार्गदर्शन में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमावां रायबरेली में किया गया।इस अवसर पर पराविधिक स्वयं सेवक पूनम सिंह के द्वारा बताया गया कि अगस्त माह का पहला सप्ताह हर साल विश्व स्तनपान दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
Read More »कब्रिस्तान पर अतिक्रमण से लोग नाराज़, ग्राम प्रधान पर लगाया गम्भीर आरोप
– सदियों पुरानी कब्रस्तानों व मस्जिद की जगह पर अपराधिक व्यक्ति के अतिक्रमण किये जाने से व गन्दगी फैलाने से लोगों में है नाराजगी
– ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान रचा है षड्यंत्र, बिगाड़ रहा है माहौल
– गांव के नवयुवक व वृद्धजनों ने लगाई डीएम – एसपी से न्याय की गुहार, कहा कि महिलाओं से झूठे मुकदमे में फंसाने की दी जा रही है धमकी
फतेहपुर। खागा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ऐरायां मशायख गाँव में अर्से से बनी कब्रस्तान गाह में स्थानीय लोगों का अतिक्रमण करते हुए कब्जा करने की नीयत से कुछ लोग काफी परेशान हैं। बतौर स्थानीय नागरिक कि गांव में हाल में ही बाहर से आये एक व्यक्ति ने प्रधान की शय पर गाँव में आतंक सा मचा रखा है। वर्तमान में मोहल्ला खानपुर स्थित मुस्लिम समुदाय की कब्रस्तान स्थल है जोकि ग्रामीणों के मुताबिक तकरीबन 800 साल पुरानी है और मुहल्ले के वरिष्ठ व बुजुर्गों ने बताया कि ये जमीन में कब्रिस्तान जमीदारी के समय से परंपरागत तरीके से चली आ रही है जहाँ पर आज भी जमाने की बनी मस्जिद के अवशेष उपस्थित हैं जोकि खण्डहर रूप में तब्दील हैं जिनको देखकर आज भी अंदाज लगाया जा सकता है क्योंकि इन मस्जिद की बुनियादी ढांचा में पुराने जमाने में चलने वाले निर्माण सामग्री का मौके पर पाया जाना ही अपने आप मे बड़ा सबूत है।
Read More »कृषक तत्काल कराए ई-केवाईसी अन्यथा सरकार द्वारा पूर्ण रूप से पी०एम० किसान योजना की बन्द कर दी जाएगी किस्तें
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पा रहे कृषक तत्काल ई- केवाईसी।
38 सहज जन सेवा केंद्रों पर 10 एवं 11 अगस्त को ई केवाईसी कराने हेतु चलाया जाएगा अभियान : उप कृषि निदेशक
रायबरेली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ऐसे लाभार्थी कृषक जो योजना का लाभ पा रहे हैं, लेकिन अभी तक ई – केवाईसी नहीं कराये हैं। भारत सरकार द्वारा विशेष अनुरोध पर एक अंतिम अवसर और प्रदान किया गया है इस हेतु ऐसे कृषक जिनके द्वारा ई – केवाईसी नहीं कराया है वह तत्काल ई – केवाईसी करा ले। जनपद के उप कृषि निदेशक ने जानकारीे देते हुए बताया है कि समस्त विकास खंडो के कुल 38 सहज जन सेवा केन्द्रों पर 10 एवं 11 अगस्त 2022 को ई – केवाईसी कराने हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया हैं कि अभी तक जनपद में 38 प्रतिशत कृषक के द्वारा ई – केवाईसी नहीं कराया गया है, जिसके कारण उनकी किस्त बन्द हो जायेगी। किसान भाई इस अवसर का लाभ उठाते हुए विशेष कैम्प अभियान में अपनी ई – केवाईसी अनिवार्य रूप से करा लें, अन्यथा भारत सरकार द्वारा पूर्ण रूप से पी०एम० किसान योजना की किस्ते बन्द कर दी जायेगी।
Read More »