Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृषक तत्काल कराए ई-केवाईसी अन्यथा सरकार द्वारा पूर्ण रूप से पी०एम० किसान योजना की बन्द कर दी जाएगी किस्तें

कृषक तत्काल कराए ई-केवाईसी अन्यथा सरकार द्वारा पूर्ण रूप से पी०एम० किसान योजना की बन्द कर दी जाएगी किस्तें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पा रहे कृषक तत्काल ई- केवाईसी। 

38 सहज जन सेवा केंद्रों पर 10 एवं 11 अगस्त को ई केवाईसी कराने हेतु चलाया जाएगा अभियान : उप कृषि निदेशक

रायबरेली  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ऐसे लाभार्थी कृषक जो योजना का लाभ पा रहे हैं, लेकिन अभी तक ई – केवाईसी नहीं कराये हैं। भारत सरकार द्वारा विशेष अनुरोध पर एक अंतिम अवसर और प्रदान किया गया है इस हेतु ऐसे कृषक जिनके द्वारा ई – केवाईसी नहीं कराया है वह तत्काल ई – केवाईसी करा ले। जनपद के उप कृषि निदेशक ने जानकारीे देते हुए बताया है कि समस्त विकास खंडो के कुल 38 सहज जन सेवा केन्द्रों पर 10 एवं 11 अगस्त 2022 को ई – केवाईसी कराने हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया हैं कि अभी तक जनपद में 38 प्रतिशत कृषक के द्वारा ई – केवाईसी नहीं कराया गया है, जिसके कारण उनकी किस्त बन्द हो जायेगी। किसान भाई इस अवसर का लाभ उठाते हुए विशेष कैम्प अभियान में अपनी ई – केवाईसी अनिवार्य रूप से करा लें, अन्यथा भारत सरकार द्वारा पूर्ण रूप से पी०एम० किसान योजना की किस्ते बन्द कर दी जायेगी।